Pakur News: नए शिवलिंग के साथ नगर भ्रमण लगे महाकाल के जयघोष


ग्राम समाचार,पाकुड़। अमड़ापाड़ा स्थानीय बाजार स्थित सार्वजनिक श्री श्री 108 शिव मंदिर प्रांगण में चार दिवसीय होने वाली शिवलिंग स्थापना को लेकर इस भव्य पूजन के दूसरे दिन बुधवार को बनारस से लाए गए शिवलिंग को डीजे साउंड के साथ भक्तिमय माहौल में नगर भ्रमण किया गया.जिसमे नगर के बच्चे,बच्चियां,पुरुष,महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए.बाबा के श्रद्धालु भक्तो ने हर हर महादेव के जयघोष करते हुए बाबा की भक्ति में लीन हो गए.नगर भ्रमण कर पुनः शिवलिंग को शिव मंदिर लाया गया.वही बासुकीनाथ धाम से आए हुए पंडित नन्दू झा, नवीन झा, मनोज मिश्रा यजमान कुंदन कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी के द्वारा विधिवत वेद-मंत्रोउच्चारण के साथ वेदी पूजन एवं श्रद्धालु भक्तो के द्वारा नए शिवलिंग पर अधिवास,जलाधिवास,अन्नाधिवास,पुष्पाधिवास,गंधाधिवास,वस्त्राधिवास,मिष्ठानाधिवास,फलाधिवास पूजन किया गया. एवं आरती के ततपश्चात प्रसाद का वितरण किया गया.वही संध्या वेला में शय्याधीवास आरती एवं स्थानीय पंडित रविशंकर ठाकुर एवं राम भजन मंडली के द्वारा रामकथा का प्रवचन किया गया.इस दौरान सैकड़ो की संख्या में बाबा के श्रद्धालु भक्तो ने इस रामकथा में भाग लिए। चार दिवसीय चलने वाली यह पूजन में  नए शिवलिंग की स्थापना गुरुवार  महाशिवरात्रि के दिन प्रातः चार बजे स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जाएगी।वही संध्या के समय माँ पार्वती  एवं भोलेनाथ की शुभ विवाह होगी।पूजन में पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ बबलू भगत,दीपंकर भगत,विनोद भगत,संजय रजक,सरोज मंडल,विजय भगत,सुनील मंडल,सुरेंद्र भगत,मुकेश कुमार,राज आनंद,संतोष गुप्ता,श्रीराम भगत,धीरज कुमार,स्थानीय पंडित शम्भूनाथ झा,संदीप ओझा के अलावे सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद थे। श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार मे अपनी हाजरी लगाकर बाबा से कुशल जीवन मंगल की कामना किए।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें