Chandan News: जिला अधिकारी बांका के निर्देश पर चांदन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आंका कुरा ग्राम विकास शिविर आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। अनुसूचित जन जाति के विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही बिशेष योजना को सही तरीके से सरजमीन पर उतारने,लोगो को शत प्रतिशत लाभ मिलने और इसकी समस्या एंव शिकायत के समुचित निपटारे के लिए बुधवार को चांदन प्रखंड के उत्तरी वारने पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आकाकुरा गांव में विकास शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में मुख्य रूप से डीडीसी रविप्रकाश 

द्वारा लगातार समीक्षा किया जाता रहा। जहां काफी विलंब से जिलाधिकारी पहुंचने के कारण शिविर की कार्रवाई अंतिम चरण में थी जिससे अधिकतर लोग वापस लोट चुके थे। इस दौरान जिला अधिकारी पहुंचते ही आदिवासी बहुल समाज के महिलाओं ने नृत्य गान से स्वागत करते हुए मंच शिविर की ओर ले गए। जहां आयोजित विकास शिविर के काउंटरों पर सभी बिंदुओं को बारी बारी से जांच करते देखा गया तथा जनसंपर्क कर समस्या निदान करने का भरोसा दिलाया। विकास शिविर में मुख्य रूप से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, जन वितरण प्रणाली, राशन कार्ड, शिक्षा, पोषाहार, एमडीएम ,छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य, बीमा, 

विकास, के साथ कृषि में लेमन ग्रास की खेती, मधुमक्खी पालन, और मशरूम उत्पादन के साथ पेयजल, विद्युत, सड़क, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड सहित लगभग सभी विकास योजनाओं की जानकारी के लिए शिविर लगाया गया था इस क्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाएं दी गई जिसमें 234 मरीजों को देखा गया साथ में 15 विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत किए, भू राजस्व लगान वसूली 155000 के साथ 37 आवेदन प्राप्त हुए मनरेगा जब कार्ड के लिए 233, नए बिजली कनेक्शन एवं 

सुधार के लिए 21, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की 20, बाल विकास परियोजना की 26 आवेदन प्राप्त हुए, इस मौके पर डीडीसी रवि प्रकाश, एसडीएम, चांदन वीडियो दुर्गाशंकर, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य सीडीपीओ बंदना दास कल्याण विभाग के भोला दास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ एके सिन्हा, बांका सिविल सर्जन सुधीर कुमार महतो, चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार के साथ पुलिस बल एवं चांदन प्रखंड के दर्जनों मुखिया प्रतिनिधि सैकड़ों किसान मौजूद थे। 

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें