Chandan News: आरजेडी के पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव का जनसंवाद कार्यक्रम

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आज 2 मार्च को बांका लोकसभा के पूर्व राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को चांदन प्रखंड के पूर्व प्रमुख पलटन यादव के आवास पर पहूंच कर अपने कार्यकर्ताओं से उनका कुशलक्षेम हाल चाल पूछा। तथा पूर्व सांसद द्वारा पूर्व प्रमुख पलटन प्रसाद यादव के आवास पर सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि, केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा इन दिनों भारत 

की जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। जहां पेट्रोल, डीजल और गैस सहित सभी चीजों के दाम बेतहाशा बढ़ोतरी किए जा रहे हैं। सिर्फ पेट्रोल और डीजल एक ऐसी चीज है जिसका दाम बढ़ते ही उसका प्रभाव बाजार के सभी सामानों पर पड़ता है। जिसे गरीब खरीदने में अब लाचार हो चुके हैं। सरकार गरीबों के साथ मीठी-मीठी बात कर गरीबों को ही लूटने का काम कर रही है। इस पूंजीपति सरकार को बिहार सरकार भी भाजपा के साथ मिलकर सहयोग कर रही है। बिहार में लगातार अपराध लूट घूसखोरी चरम सीमा से पार कर चुका है, और सरकार इस संबंध में गहरी 

नींद में सोई हुई है। इससे बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है। राज्य और केंद्र की सरकार को सिर्फ पूंजीपतियों से ही मतलब है, गरीबों को देखने वाला कोई नहीं। एक ओर किसानों के लिए तीन काला कानून पारित कर किसानों के साथ अनदेखी किए जा रहे जहां सर्वे के नाम पर आर्थिक दोहन का शिकार हो रहे हैं इत्यादि। इस मौके पर चांदन के पूर्व प्रमुख पलटन यादव बेचू यादव राजद के चंदन प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव तुलसी रजक मुखिया संघ अध्यक्ष सुरेश यादव के साथ-साथ दर्जनों राजद कार्यकर्ता के साथ पत्रकार उपस्थित थे। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें