Chandan News:संस्कृत विषय से संपन्न हुई नवम क्लास की परीक्षा, प्रैक्टिकल की परीक्षा 3 एवं 4 मार्च को

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार में चल रहे 26 फरवरी 2021 से नवम क्लास के छात्र छात्राओं की परीक्षा आज संस्कृत विषय के साथ ही संपन्न हो गई। इस संबंध में चांदन प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज की छात्रा ने बताया कि, लॉकडाउन के कारण स्कूलों में छुट्टी होने से हम छात्र छात्राओं की पठन-पाठन में भारी कठिनाई उत्पन्न हुई। फिर भी सरकार द्वारा विशेष ध्यान देते हुए, हम सबों की परीक्षा को 

अच्छे ढंग से सम्पन्न किया गया। प्रिंसिपल अशोक यादव के द्वारा सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए, विशेष सुविधा प्रदान की गई थी। जिससे परीक्षा देकर आन्नद की अनुभूती हो रही है। जो आज 2 मार्च को संस्कृत विषय की परीक्षा के साथ 3 मार्च को छात्रा की एवं 4 मार्च को छात्रों के प्रैक्टिकल की परीक्षा के साथ संपन्न किया जाएगा। मौके पर उपस्थित 

शिक्षिका सविता कुमारी ने कहा कि, सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाइन को पालन करते हुए हम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, परीक्षा संपन्न कराई है। मौके पर प्रिंसिपल अशोक यादव,लिपिक सुरेंद्र यादव, शिक्षक संजय कुमार मिश्रा, जयप्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार, योगेंद्र कुमार, शिक्षिका सविता कुमारी, प्रतिभा पाठक के साथ आदेशपाल मुंशीलाल मुर्मू, बुंदेल लाल दास मौजूद थे। 

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें