Chandan News: 24 घंटे की अखंड अष्टयाम में राम धुन आयोजन

ग्राम समाचार चांदन,बांका। चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी अंतर्गत मंझली गांव के काली मंडप परिसर मैं आज 25 मार्च 2021 गुरुवार से 24 घंटे अखंड राम धुन कीर्तन कि आयोजन की गई जिसमें मंझली गांव के यादव समाज के द्वारा किया गया। उसी आयोजन के मुख्य आयोजक एवं संस्थापक के रूप में हीरालाल यादव पिता स्वर्गीय सप्तम 

यादव एवं त्रिभुवन यादव के द्वारा किया गया।जिसमें यादव समाज के  पूर्व मुखिया अशर्फी यादव, समाजसेवी वार्ड सदस्य गनौरी यादव, नागेश्वर यादव, डॉक्टर नरमदेव  यादव, चुनचुन यादव, विनय यादव, एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज के व्यवस्थापक सुरेंद्र यादव वगैरह शामिल रहे और इस आयोजन में गांव के ही सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए एवं आर्थिक सहयोग कर यज्ञ का आयोजन किया गया। तथा इस आयोजन में पुरोहित 

पंकज पांडेय, एवं प्रमोद पांडेय के द्वारा मंत्र उच्चारण कर अखंड पूजन की आयोजन किया गया। जिसमें कीर्तन मंडली के व्यवस्थापक मुख्य रूप से सुरेंद्र पंडित के साथ अन्य लोगों ने राम धुन कीर्तन करते हुए एवं उपस्थित भक्तों श्रद्धालुओं को रामधुन की झांकी प्रस्तुत किया गया। जिससे दर्शकों ने झांसी की आनंद उठाएं। इस दौरान हरि कीर्तन समारोह में शामिल समाजसेवियों के द्वारा आए हुए दर्शकों के खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।
Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें