Bhagalpur News:एनटीपीसी लिमिटेड कहलगांव में उमंग एवं ऊर्जा के साथ मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस


ग्राम समाचार, भागलपुर। सुरक्षा नियमों एवं अधिनियमों और विधियों का पूर्ण रूप से पालन करने एवं दुर्घटनाओं को पूरी तहत रोकने की आदतों की धारणा का विकास करने के उद्देश्य से गुरुवार को कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। वी सुदर्शन बाबू कार्यकारी निदेशक ने सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर प्रशासनिक भवन परिसर में सुरक्षा ध्वज फहराते हुए अपने संदेश में कहा कि हमें अपने-अपने कार्य क्षेत्र की सुरक्षा नियमों का अनुपालन के प्रति ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है एवं हमारा प्रयास शून्य दुर्घटनाओं को प्राप्त करने का होना चाहिए। कार्यकारी निदेशक ने  सुरक्षा विषयक विभिन्न आयामों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए सुरक्षा नियमों के अनुपालन पर विशेष बल दिया एवं दुर्घटनाओं को देश की अर्थव्यस्था के लिए घातक बताते हुए समाज, परिवार और विशेषकर देश हित एवं परियोजना हित में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की। सुरक्षा ध्वज फहराने के उपरान्त उपस्थित एनटीपीसी कर्मियों एवं श्रमिकों ने स्वयं को सुरक्षा, स्वास्थ्य और वातावरण की रक्षा हेतु निवेश करने एवं नियमों अधिनियमों और विधियों का पूर्ण रूप से पालन करने के साथ-साथ दुर्घटनाओं को रोकने के आदतों और धारणाओं को विकसित करने की शपथ ली। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक ने सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारिगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में  परियोजना के कार्यस्थल में सुरक्षा संबंधी घटनाओं की पहचान करने और उन्हें रोकने के लिए अपने प्रयासों और समर्पण के लिए सबसे अधिक सुरक्षा चेतना वाले 50 श्रमिकों को सम्मानित किया। पलास चक्रवर्ती वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) ने  सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया तथा सी. के. कुंडु अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) ने कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापित किया।



Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें