Sahibganj News; संकुल छोटी भगियामारी में संकुलाधिन सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित!

ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज तालझारी प्रखण्ड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र,छोटी भगियामारी के संकुलाधिन शिक्षकों के सेवानिवृत्ति पश्चात विदाई समारोह आयोजित की गई।संकुल संसाधन केंद्र छोटी भगियामारी अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेहन्दी के विद्यालय प्रभारी श्री राजकिशोर मंडल और उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमनी के विद्यालय प्रभारी श्री राजकिशोर सिंह विगत माह जनवरी में अपने सेवाकाल से सेवानिवृत हो गए।
                     संकुल छोटी भगियामारी के संकुलसाधन सेवी नजरुल इस्लाम एवं मनोज कुमार के नेतृत्व में संकुल के शिक्षकों के साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त डीडीओ श्री हरिचरण पासवान और भगियामारी के मुखिया जयकिशोर राय उपस्थित थे।इस अवसर पर संकुल सी आर पी मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षक राजकिशोर जी अपने विद्यालय के नियमित और अपने कार्य के प्रति कर्तव्य परायण शिक्षक थे।वे अपने सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं किंतु अब वे अपने आगे के जीवन में भी शिक्षा का अलख जगाते रहेंगे।संकुल सीआरपी नजरुल इस्लाम ने भी शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना की और उनका सभी शिक्षकों,कर्मचारियों,ग्रामीणों और अभिभावकों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बताया।                    आज के विदाई सह सम्मान समारोह में तालझारी प्रखण्ड के संकुल धमधमिया सीआरपी प्रदीप यादव ने भी उपस्थित होकर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया।आज के कार्यक्रम में संकुलाधिन सभी शिक्षकगण अनिता हेम्ब्रम,श्री राम मंडल,मुकेश सिंह,बबलू पासवान, अमरदेव सिंह,सविता कुमारी,अनिल विश्वकर्मा,अनिल निर्माण,संजीव मंडल,रोहित महलदार,गौतम कुमार,शेखर पासवान,ऋषि राज सिंह आदि अनेकों शिक्षकों व शिक्षा कर्मियों ने शामिल होकर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया।
Share on Google Plus

Editor - Gram smachar, sahibganj

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें