Pakur News: लिट्टीपाड़ा/हिरणपुर प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन


ग्राम समाचार, पाकुड़। लिट्टीपाड़ा एवं हिरणपुर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री मनोज कुमार ने शाखा प्रबंधको से बैंकवार समीक्षा उपरांत कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित कृषकों को प्राथमिकता के तहत शत प्रतिशत सीसी से  आच्छादित करना है।सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशनुसार 2020 मार्च तक केसीसी ऋण धारक किसान जिसका खाता अपडेट है उन्हें मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी योजना से लाभान्वित करना है।लाभुको के बैंक खाता को आधार शिडिंग करना जरूरी है ताकि मनरेगा, छात्रवृत्ति सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित हो सके।किसान अपनी फसल का बीमा जरूर कराए।जिला कार्यक्रम प्रबंधक नाबार्ड,नेयाज इशरत ने कहा कि सरकार के सभी विभागों के साथ बैंक समन्वय का काम करती हैं।नाबार्ड द्वारा विभिन्न प्रायोजित योजनाओं का लाभ लाभुको को प्रदान करना है।प्रखंड विकास पदाधिकारी हिरणपुर श्री उमेश कुमार स्वासी ने कहा कि एनपीए खाता धारकों से ऋण वसूली व सक्रिय आजीविका सखी मंडलो को ऋण मुहैया कराने में तेजी लाना है।निदेशक आरसेटी श्री फूलजेंस तिग्गा ने कहा कि आरसेटी पाकुड़ द्वारा सम्पूर्ण जिले में विभिन्न कौशल प्रशिक्षण संचालित किए जा रहे हैं।अतः इस निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए।दोनों प्रखंडों में जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों के साथ बैठक किया गया। आज के इस बैठक में एसबीआई लिट्टीपाड़ा, एसबीआई हिरणपुर, बैंक ऑफ इंडिया कोरियोडीह, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक,जे एसएलपीएस के दोनों प्रखंड के वीपीएम उज्जवल कुमार और हितेंद्र चौबे व प्रखंडों के अधिकारी उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें