हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में ध्यान साधना सत्संग का कार्यक्रम ‘‘आओ मिलकर ध्यान लगायें-सब रोगों को दूर भगायें’’ का आयोजन सेक्टर-1 सोलहराही श्याम बाबा के मंदिर परिसर पर आयोजित किया गया। श्री श्याम दिवाना मंडल के नवनीत सोनी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य हिमांशु पालीवाल, पंजाबी बिरादरी के उपप्रधान अभिषेक झाम्ब, हमारा परिवार के संरक्षक नवीन पिपलानी व संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि आज के भागदौड़ के समय में शारीरिक रोगों की अपेक्षा मानसिक रोग ज्यादा मात्रा में बड़े रहे हैं। लगातार चिंता करने से कैंसर व हृदय के भयानक रोग भी हो जाते हैं। इन असाध्य रोगों को हम लगातार सकारात्मक चिंतन करते हुए जड़ से अपने शरीर से दूर भगा सकते हैं। रात्रि शयन से पूर्व अपने मन को शक्तिशाली सकारात्मक चिंतन दें। गहरी नींद में आपका शरीर अपने आप आपकोनिरोग कर देगा।
संस्था के सहसंयोजक परवीन ठाकुर, प्रधान अरूण गुप्ता, पार्षद राजेंद्र सिंहल, पतंजलि के प्रभारी दयाराम आर्य, प्रो. अनिरूद्ध यादव ने कहा कि केवल सकारात्मक विचारों की शक्ति से शरीर की टूटी हुई हड्डियां जुड़ जाती हैं। कैंसर जैसे रोग बिना दवाई के ठीक होते हुये देखे गये है। प्रमुख शिक्षाविद रेखा गर्ग, महिला संरक्षक कमल मखीजा, प्रधान शशी जुनेजा, समाजसेविका उपासना गुप्ता व तारा देवी ने कहा कि हमारी रसोई में हल्दी, सोंठ, अदरक, मेथी, पुदीना आदि के रूप में पूरी दवाइयां रहती है। घर में उनके कुशलता से इस्तेमाल करके बहुत ज्यादा बिमारियों को हम खत्म कर सकते हैं। कान्हा बरसाने में आ जइयो-बुलाई गई राधा प्यारी- भजन पर सभी ने नृत्यम का आनंद लिया। लाफ्टर थेरेपी पर सभी ने जमकर ठहाके लगाये। उल्लेखनीय समाजसेवा के लिए वंदे मातरम ग्रुप गांधी नगर के मदन बत्रा, साइक्लिस्ट महेश, बाल कलाकार वंश सोनी, आशु आहुजा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संस्थ के उपप्रधान किशोरी लाल नंदवानी की शादी की वर्षगांठ पर उन्हें बधाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्यतः पुरूषेतम नंदवानी, सोनिया कपूर, ओजस्वी, परवीन गुप्ता, कपिल कपूर, पूर्वांशी, प्रीति, पंकज मखीजा, श्रेया, माहिरा, रीटा, अशोक जुनेजा, परमानंद वसु, शिक्षाविद विजय ने मुख्यतः सहयोग किया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें