रविवार को हॉट चिल्ली एंटरटेनमेंट और एसएसपी ग्रुप के सयुक्त तत्वाधान में मिस टशन दिल्ली एन सी आर के ऑडिशन में रेवाड़ी और आसपास से आये प्रतिभागीयों ने जलवे दिखाये I रेवाड़ी में मिस टशन का यह पहला ऑडिशन था जिसमें दर्जनों भर प्रतिभागियों ने जलवे दिखाये I इस ऑडिशन में फैशन डिज़ाइनर साक्षी, फर्स्ट रनर अप हरिश्ता शर्मा, दूसरी रनर अप आकृति रही, नृत्य प्रदर्शन में हिमांशी और बेहतर प्रस्तुति सौम्या अवल रही I इस कार्यक्रम में भूपेंद्र वशिष्ठ,हर्ष कुकरेजा और प्रिंस शर्मा निर्णायक मण्डल में शामिल हुए I
ऑडिशन का मंच संचालन प्रिंस शर्मा और पवन कुमार ने किया I फोटोग्राफी रवि और पुनीत मेहंदीरत्ता ने की I इस अवसर पर दिल्ली के पूर्व आयुक्त के के भारद्वाज, आप सेवा विकास मंच राजीव शर्मा, एसएसपी ग्रुप से रचना दुवा, अनिल वालिया, अभिषेक विहागरा, डांस डारेक्टर मनोज जाटूवास, ब्यूटीशन सिमरन दुआ सहित कई व्यक्ति मौजूद रहे I हॉट चिल्लीज एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर संजीव वोहरा ने सबका धन्यवाद किया और आशा जताई कि इस प्रोग्राम से राष्ट्रीय स्तर पर फ़िल्म और सीरियल में अवसर मिलेगा I प्रिंस शर्मा ने प्रतिभागियों को फिल्मों में अवसर देने कि बात कही I

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें