ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : ग्राम पंचायत ढालीयावास से सोलर स्ट्रीट चोरी होने और तोड़ने का मामला सामने आया है सरपंच ग्राम पंचायत ढालियावास कांता देवी ने इस संबंध में ऑनलाईन एफआईआर दर्ज करा दी है।
सरपंच साहिबा ने बताया कि करीब आठ दस दिन पहले ही ग्राम पंचायत द्वारा स्ट्रीट लाईटे लगवाई गई थी जिनमे 19 को ढालियावास चौक से एक सोलर लाइट चोरी की गई तथा एक लाइट को डैमेज किया गया है इस बारे ऑन लाइन प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें