Rewari News : सांसद डीपी वत्स ने पालीवाल की स्मृति में "सांझी छतरी" का उद्घाटन किया

रेवाड़ी, 22 फरवरी। सांसद व सेवानिर्वत ले. जनरल डीपी वत्स ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा वीरों की खान है। इस वीर भूमि ने देश को अनेक वीर सैनिक दिए हैं, जिन्होंने हर युद्घ में अपने शौर्य व अदम्य साहस का परिचय देते हुए बाहरी शक्तियों व दुश्मनों से देश की रक्षा की है।

                         


डीपी वत्स आज रेवाड़ी में ग्राम पंचायत ढालियावास द्वारा पंडित योगेन्द्र पालीवाल की स्मृति में नवनिर्मित सांझी छतरी का उद्घाटन करने उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वत्स ने कहा कि पंडित योगेन्द्र पालीवाल ने संगठन के लिए बेहतर कार्य किया और जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए भी उनका कार्य सराहनीय रहा था। उन्होंने कहा कि वे समाज सेवा में भी हमेशा आगे रहे तथा उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत ढालियावास ने उनकी यादगार में सांझी छतरी का निर्माण करवाकर बहुत ही नेक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत ढालियावास ने पंडित योगेन्द्र पालीवाल के नाम पर मार्ग का नामकरण करवाकर उनको सच्ची श्रद्घांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बन जाने पर महिला कालेज में पढऩे वाली छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी। सोहना के विधायक कुंवर संजय सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वर्गीय पंडित योगेन्द्र पालीवाल को संगठन का उत्कृष्ट योद्घा बताया। वेे जीवनपर्यंत पार्टी व संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत रहे। 



इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता नागेन्द्र शर्मा, सफाई कर्मचारी आयोग के चैयरमेन कृष्ण कुमार, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, किसान आयोग के पूर्व चैयरमेन रमेश यादव, प्रदेश व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश खोला, जिला प्रमुख शशी बाला, नगर परिषद चैयरमेन प्रतिनिधि बलजीत यादव, महावीर यादव, माता शीतला देवी श्राईन बोर्ड के सदस्य अशोक जोशी, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा प्रीतम चौहान, हिमांशु पालीवाल, सरपंच कांता देवी, हेमलता तंवर, रामदत्त भारद्वाज, दीपा भारद्वाज, पार्षद नीतू चौधरी, पार्षद धर्मेन्द्र खटाना, सुनील राव, यतेन्द्र राव, रवि बंसल, श्योताज सिंह नंबरदार, कंवर सिंह प्रधान, सुमेर सिंह पूर्व एमडी, विद्यानंद लांबा, जितेन्द्र यादव, रामोतार लांबा सहित अनेक सरपंच व पार्षद उपस्थित रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें