Bounsi News: दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में मां और बेटे हुए जख्मी किया गया रेफर, तेज रफ्तार ट्रैक्टर से तीन लोग जख्मी 2 को किया गया रेफर

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना क्षेत्र के गुड़िया मोर पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 3 लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार अनिल 

दास की 30 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी, गोरगामा निवासी एवं 18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार जख्मी हो गए। साथ ही डांड़े गांव का एक युवक भी जख्मी हो गया। बताया जाता है कि, अनिल दास का पुत्र कुंदन कुमार 

अपनी मां राजकुमारी देवी को बाइक से बौंसी ला रहा था। गुड़िया मोर समीप पेट्रोल पंप पहुंचते ही व पेट्रोल भरवाने पंप की ओर बिना साइड इंडिकेटर दिए मुडने लगा। उसी क्रम में बौंसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल डाड़े गांव का युवक चला रहा था ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार गिर गए और जख्मी हो गए। मौके पर 

उपस्थित ग्राम समाचार के पत्रकार एवं पुलिस की सहयोग से जख्मी को ऑटो के माध्यम से रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सरफराज एवं स्वास्थ्य कर्मी संजीव शर्मा ने तीनों जख्म का इलाज किया। बेहतर इलाज के लिए राजकुमारी देवी और कुंदन कुमार को भागलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं डाड़े गांव के युवक को इलाज के 

उपरांत थाना के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यह घटना सबलपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार पप्पू यादव के 5 वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार एवं 3 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार तथा नित्यानंद यादव के 17 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार तीनों चाकय गांव निवासी अपनी बाइक से बौंसी आ रहे थे। उसी क्रम में सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार गिर गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की सहायता से उन्हें रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सरफराज ने तीनों जख्मी का उपचार किया और बेहतर चिकित्सा के लिए अभिनव कुमार एवं सौरभ कुमार को भागलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं अभिषेक कुमार को हल्की चोट आई है। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें