Rewari News : रसायन विभाग की विज्ञान की शाखाओं के विद्यार्थियों के लिए सलाईड स्यो ईवंट का आयोजन किया गया

इंदिरा गांधी विवि, मीरपुर, रेवाड़ी राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह का आयोजन करने जा रहा है। इसी सन्दर्भ में आज दिनांक 20 फरवरी, 2021 को रसायन विभाग की तरफ से सभी विज्ञान की शाखाओं के विद्यार्थियों के लिए सलाईड स्यो ईवंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। इस मौके पर डाॅ. सुरजीत डबास, डीन विधि विभाग व विभागाध्यक्ष बायोटेक्नोलोजी विभाग, डाॅ. रश्मि पुण्डीर, रसायन विभागाध्यक्ष, डाॅ.  सुनील कुमार, फार्मेसी विभाागाध्यक्ष, डाॅ. ललित, डाॅ. कनिका, मिस कर्मवती, मिस निशा, मिस लक्ष्मी और मिस गीतांजली उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि डाॅ. डबास ने  विद्यार्थियांे को विज्ञान की जीवन में महता के बारें में बताते हुए डाॅ. सी वी रमन की जीवनी के बारें में बताया और सभी प्रतिभागियों को हमेशा आत्मविश्वास के साथ कार्य करने को लेकर प्रेरित किया। प्रतिभागियों ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर विभिन्न विषयों के साथ जैसे हयूमन बाॅडी और केमेस्ट्री बक्की पेपर,; (Human Body and chemistry Bucky paper)  द्ध कोरोना और केमेस्ट्री,;ब्व Corona and Chemistry)   ग्रीन केमेस्ट्री,; Green Chemistry) पायजन इन आवर प्लेट ; (Poison in our plate)   इत्यादि पर अपनी प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह के अन्तिम दिन पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ. रश्मि पुंडीर, रसायन विभागाध्यक्ष ने सभी को विज्ञान की प्राथमिकता के बारें में बताते हुए कहा कि विज्ञान आज के समय में ऐसा होना चाहिए जो प्रकृति के साथ समन्वय स्थापित करें, उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें