Rewari News : पुलिस ने स्क्रैप के व्यापारी के साथ मारपिट मामले मे सलिंप्त 7वे आरोपी को गिरफतार किया

 


थाना सदर रेवाडी पुलिस ने स्क्रैप के व्यापारी के साथ लाठी डंडो से मारपिट करके करीब 12 लाख रुपए व आल्टो गाडी छिनकर ले जाने के मामले मे सलिंप्त 7वे. आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान जिला भिवानी के गांव शिमली निवासी देवेन्द्र उर्फ दीपक के रुप मे हुई है। उक्त मामले मे 6 आरोपियो को पुलिस पहले हि गिरफतार करके न्यायिक हिरासत मे भेज चुकी है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता अशोक निवासी शामदो ने अपनी शिकायत मे बतलाया की मै अपने मामा सुरज निवासी नन्दकरण माजरा जिला कैथल के साथ स्क्रैप का काम करता हू। 09 फरवरी को मै व मेरा मामा सुरजप्रकाश व सुभाष पुत्र छोटुराम निवासी सिनद जिला कैथलपवन पुत्र ईश्वर चन्द निवासी वार्ड न. 26 कैथल तथा बन्टी पुत्र चन्दगीराम निवासी कैथल अपनी आल्टो गाडी मे बैठकर स्क्रैप खरीदने के लिए राजबीर उर्फ रविन्द्र दलाल जो गाडी दिलाने का काम करता है के पास भिवाडी आए थे। उस समय राजबीर हमे यह कहकर गया था कि मै 2-3 घण्टे मे तुम्हे गाडी दिखाता हू ओर मेरा मामा उसके पास बहूत देर तक फोन करता रहा। फिर बाद मे राजबीर हमे भगतसिंह चोक धारुहेडा मिला तथा वंहा से राजबीर हमारी गाडी मे बैठ गया ओर फोन करता हुआ हमे बुढपुर से आगे गोकलगढ के पास अण्डरपास के नजदीक ले आया तथा हमे एक मोटरसाईकिल वाला हमारे आगे रास्ता बताने के लिए आगे -आगे चल रहा था। वंहा पर कुछ दूरी पर ही राजबीर उर्फ रविन्द्र के 5-6 आदमी अपने हाथ मे लाठी डंडे तथा बोतल लिए हुए खडे हुए थे। तब सभी ने हमारी गाडी पर लाठी डण्डे मारने शुरु कर दिए। जैसे हि हम निचे उतरे तो हमारे साथ लाठी डंडो से मार पिटाई शुरु कर दि ओर बाद मे हमारी गाडी तथा गाडी मे रखे 20 लाख रुपए छिनकर भाग गए। तब हमने कन्ट्रोल रुम रेवाडी मे फोन किया तब पुलिस मोका पर पहुंची। तथा शिकायतकर्ता कि शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। चांज मे पाया गया कि राजबीर उर्फ रविन्द्र पुत्र हिरासिंह निवासी बिरह ने कुछ दिन पहले भी अशोक को एक गाडी दिलवाई थी। तभी से अशोक कि जानकारी राजबीर उर्फ रविन्द्र से हुई थी। राजबीर उर्फ रविन्द्र व देवेन्द्र उर्फ दिपक निवासी शिमलीवास जिला दादरी ने मिलकर स्क्रैप के बहाने व्यापारी को यंहा बुलाकर वारदात को अंजाम दिया था। जांच मे पुलिस ने काल डिटेल के आधार पर आरोपियो का सुराग लगाकार चन्द घण्टो मे हि मामले मे सलिंप्त आरोपियो का सुराग लगाकर 6 आरोपियो को गिरफतार कर लिया था। आरोपियो से छिनी गई नगदी करीब 1170000/- रुपए व छिनी गई आल्टो गाडी भी बरामद कर ली गई थी। उक्त मामले मे कार्यवाही करते हुए रविवार को सदर थाना पुलिस ने मामले मे सलिंप्त 7वे आरोपी देवेन्द्र उर्फ दीपक पुत्र रमेश कुमार निवासी शिमलीबास जिला भिवानी को गिरफतार कर लिया है। 

आर.टी.ओ. स्टाफ मे तैनात सिपाही के साथ हाथापाई व मारपीट करके इम्पाऊण्ड शुदा हाईवा को छिनकर ले जाने वाले आरोपी को किया गिरफतार 



थाना कसौला के अन्तर्गत स्थित गढी बोलनी चोकी पुलिस ने आर.टी.ओ स्टाफ मे तैनात सिपाही के साथ हाथापाई व मारपीट करके इम्पाऊण्डशुदा वाहन को छिनकर ले जाने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान नूंह जिला के गांव सराई निवासी सुभाष के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की 10/11 फरवरी की रात को आरटी.ओ स्टाफ NH-8 भूङला फ्लाई ओवर के नजदीक ओवरलोड गाङियों की चैकिंग कर रहे थे। आर.टी.ओ साहब के आदेशानुसार चैकिंग स्टाफ ने एक हाईवा को चैकिंग के लिए रूकवाकर उसका E-RAWAHNA चैक किया तो उसका वजन 36590 KG ओवरलोड पाया गया तब आर.टी.ओ. स्टाफ में उपरोक्त वाहन को ओवरलोड को देखते हुए सिपाही सुनिल कुमार को गाङी न0 HR-55AD-6565 हाईवा को इम्पाउण्ड करने के लिए इस हाईवा ट्रक में बैठा दिया और जैसे ही वह गाङी को मुङवाकर सर्विस रोङ से यासिका पार्किग कसौला चौक ले जा रहा था । उसी समय पीछे से एक गाङी HR-26DG-6565 आई और उसमे से तीन चार आदमी उतर कर हाईवा को रूकवाकर खिङकी खोल कर सिपाही सुनिल कुमार के साथ हाथापाई वा बदतमीजी करते हुए उसे नीचे पटक दिया तथा वर्दी फाङने की कोशिश की और उसके साथ मारपिटाई करके हाईवा को छीनकर धारुहेङा की तरफ ले गए। तब सुचना पर पुलिस मोका पर पहुंच गई तथा शिकायतकर्ता सिपाही सुनिल कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आरम्भ की गई। जांच मे गाडी नम्बरो के आधार पर आरोपियो का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त हाईवा चालक सुभाष पुत्र धनीराम निवासी सराई जिला नूंह को गिरफतार कर लिया है। तथा छिनी गई हाईवा गाडी भी बरामद कर ली है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें