ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को पंजवारा थाना के सामने पंजवारा-गोड्डा मुख्य मार्ग पर धनबाद से आई हुई बिरसा मुंडा स्काउट गाइड की टीम ने सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क पर चलने वाले वाहनों और राहगीरों को जागरूक किया। इस मौके पर बिरसा मुंडा टीम के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए पंजवारा-गोड्डा मुख्य मार्ग पर सड़क सुरक्षा की महत्व को बताते हुए लोगों को वाहन चलाते समय दो पहिया वाहनों में हेलमेट पहनने एवं चार पहिया
वाहनों में सीट बेल्ट बांधने और यातायात के नियम का पालन करने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने का संदेश दिया। इस मौके पर टीम के सचिव पप्पू पंडित, कलाकर शैलेश रंजन, टीनू ठाकुर, आनंद कुमार, गोपाल कुमार ,अमित पाठक, राहुल यादव ने नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया। मौके पर पंजवारा थाना के एसआई संतोष पाठक मौजूद रहे।
ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें