31 दिसंबर 2019 की रात शहर के हंसनगर में बिजली निगम के रिटायर्ड जेई रोशन लाल के घर में घुसकर डकैती डालने व उनकी हत्या करने के मामले में आज सीआईए रेवाडी व रामपुरा पुलिस ने सयुक्तं कार्यवाही करते हुए उक्त मामले मे सलिप्तं एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दिल्ली के सुलतानपुरी निवासी शाहिल के रुप मे हुई है। आरोपी को आज ही कोर्ट में पेश करके पुछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। जांचकर्ता प्रबधंक थाना रामपुरा उप.निरीक्षक ऱणसिंह ने बताया कि 31 दिसंबर 2019 की रात शहर के मोहल्ला हंसनगर निवासी रोशनलाल व उनकी पत्नी दोनों घर में सोए हुए थे। इसी दौरान आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने उनके घर में डकैती डाल दी थी। बदमाशों ने घर में रखी लाखों रुपए की नकदी लूट ली थी और विरोध करने पर रोशन लाल व उनकी पत्नी पर भी हमला कर दिया था। हमले में रोशन लाल की मौत हो गई थी। पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात के कुछ दिन बाद ही आधा दर्जन बदमाशों को काबू कर लिया था तथा अब तक पुलिस ने उक्त मामले मे कुल 11 आरोपियो को गिरफतार कर लिया था। गिरफतार किए गए आरोपियो से की गई पूछताछ में शाहिल पुत्र फिरोजखान निवासी सुलतानपुरी दिल्ली का नाम भी सामने आया था। आरोपी शाहिल अभी तक फरार चला रहा था। आरोपी शाहिल पर पुलिस विभाग द्वारा 5 रुपए इनाम घोषित किया हुआ था। मंगलवार को उक्त मामले आगामी कार्यवाही करते हुए सीआईए रेवाडी व रामपुरा पुलिस ने मामले मे सलिप्त 12वे आरोपी शाहिल पुत्र फिरोजखान निवासी सुलतानपुरी दिल्ली को गिरफतार कर लिया है। मंगलवार को ही आरोपी को अदालत मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
Home
Rewari Haryana
Rewari News : सेवानिवृत जेई की हत्या कर डकैती डालने में सलिंप्त 5 हजार के इनामी आरोपी को किया काबू
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें