हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में ध्यान साधना सत्संग का कार्यक्रम ‘‘खुल कर हंसे-स्वस्थ रहे-प्रभु प्रेम में मस्त रहे’’ का आयोजन 21 फरवरी रविवार प्रातः 7.30 बजे सेक्टर-1 सोलहराही, श्याम बाबा के मंदिर पर किया जा रहा है। संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने बताया कि मुख्यातिथि प्रबुद्ध शिक्षाविद् बलबीर अग्रवाल, पार्षद निशांत गुप्ता व डाॅक्टर नवीन अधलखा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम दिवाना मंडल के नवनीत सोनी करेंगे। संस्था के सहसंयोजक परवीन ठाकुर के निर्देशन में प्रभु भजनों पर नृत्य का आनंद लेंगे। कार्यक्रम में डिप्रेशन, ब्लडप्रेशर, माइग्रेन, हृदयरोग, मधुमेह, थायराइड के लिए लाफ्टर थेरेपी कराई जायेगी। एक्युप्रेशर चिकित्सा का अभ्यास किया जायेगा। समाजसेवी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रधान अरूण गुप्ता, महिला संरक्षक कमल मखीजा, प्रधान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
Home
Rewari Haryana
Reewari News : ‘‘खुल कर हंसे-स्वस्थ रहे-प्रभु प्रेम में मस्त रहे’’ कार्यक्रम 21 फरवरी को
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें