ग्राम समाचार, पथरगामाः- मानव सेवा आश्रम की रिलीफ टीम के द्वारा राजाभिठा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती पहाड़ पर स्थित आदिम जन जाती गांव पोटमा और सुंदर टोला में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर वस्त्र का वितरण किया गया।मौके पर मानव सेवा आश्रम के संस्थापक शशि भूषण सदस्य जन्मेजय सिंह रवि मालतो आदि मौजूद थे।
अमन राज, पथरगामा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें