ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका।
बुधवार को पंजवारा के हरीजन टोला के समीप पंजवारा धोरैया मुख्य मार्ग पर मूर्ति विर्सजन के लिये जाने के क्रम में तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो के चपेट मे आने से दो बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया। दोनों बच्चे को परिजनो और ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पंजवारा लाया गया।
प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पंजवारा में जठरू दास के पुत्र, गौरव कुमार, उम्र 9 वर्ष की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया। भागलपुर में ईलाज के दौरान गौरव कुमार की मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल बच्चा छोटु कुमार, पिता पवन दास जो अब ठीक है। दोनो बच्चा पंजवारा के हरिजन टोला का रहने वाला है । जो अपने साथियों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिये जा रहा था।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा,बांका।
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें