Pakur News: जय श्री राम के जयघोष के साथ कार्यकर्ता मंदिर निर्माण हेतु ले रहे है दान


ग्राम समाचार, पाकुड़। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को दूसरे दिन विश्व हिंदू परिषद जिला पाकुड़ के तत्वाधान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के जिलाध्यक्ष अरविंद घोष के नेतृत्व में गांधी चौक के दूधनाथ मंदिर से जय श्री राम जय घोष के साथ  कालिकापुर स्थित विवेकानंद चौक दुर्गा मंदिर तक अपराहन एक बजे  श्री राम जन्मभूमि निर्माण से संबंधित एक भव्य शोभायात्रा निकाला गया। शोभायात्रा में मातृशक्ति बड़ी संख्या में उत्साहजनक वातावरण में पत्रक बांटते हुए धन संग्रह कर करती देखी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह राजकुमार सिंह के कहा कि आज 92 वर्षों के लंबे संघर्ष और लाखों राम भक्तों के बलिदान के पश्चात अयोध्या में श्री राम जन्म स्थान पर मर्यादा पुरुषोत्तम  श्री राम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है।पूरे देश के राम भक्त मंदिर निर्माण हेतु दान दे रहे हैं।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह मृत्युंजय घोष ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण राष्ट्रीय स्वाभिमान का पुनः प्रतिष्ठा है शोभा यात्रा के दौरान हिंदू समाज में पूरा उत्साह और खुशी की झलक साफ दिखाई दे रही थी । शहरवासी बढ़-चढ़कर मंदिर निर्माण हेतु दान दे रहे हैं। धन संग्रह  शोभायात्रा में प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा,उपाध्यक्ष,सुनील कुमार सिन्हा,भाजपा के वरिष्ठ  नेता अनुग्राहित प्रसाद साह,विवेकानंद तिवारी,हिसाबी राय,मुकेश कुमार शुक्ला,आनंद मोदी,विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष राम यादव,अशोक कुमार वर्मा,प्रदीप जयसवाल,संदीप जयसवाल,संतोष कुमार टेबङीवाल,पंकज साहा,किशन भगत,सत्यम जी अमृतेश जयसवाल,संदीप मंडल,राजेश डोकानियां,सुशील साहा,घनश्याम टेबङीबाल, विजय जयसवाल,बलराम दुबे,सिखा देवी मीरा प्रवीण सिंह,पार्वती देवी बमभोला उपाध्याय,अनिकेत गोस्वामी,अमित साहा,बेला मजूमदार,मिथिलेश कुमार ठाकुर,गोपी दुबे,अमर ठाकुर आदि मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़। राजकुमार भगत की रिपोर्ट


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें