Chandan News: चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर राय मिली बड़ी सफलता

ग्राम समाचार, चांदन, बांका। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञात हो कि, विगत पांच जनवरी कि रात में दुकान बंद कर अपने घर मानिकपुर जा रहे गुमटी दुकानदार प्रकाश पंडित के साथ घात लगाए अज्ञात लुटेरों द्वारा लगभग 8000 रु औऱ मोबाइल छिनतई की घटना घटी थी। इस संबंध में चानन थाना में मामला दर्ज किया गया था। जिसका उद्भेदन में लूटी गई मोबाइल को थानाध्यक्ष 

रविशंकर कुमार राय के द्वारा बरामद करते हुए सफलता बड़ी सफलता हासिल कर लिया। जानकारी अनुसार रविवार को थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार राय को यह सूचना मिली कि प्रकाश पंडित के पास से लूटी गई मोबाइल आनंदपुर ओपी भैरोगंज क्षेत्र जंगीरा निवासी के युवक के पास है। इस संबंध में सूचना पर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार तथा पुलिस बल के सहयोग में बिना कोई देर किये भैरोगंज जंगिरा जाकर दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिलीप यादव ने बताया कि वह चांदन मिस्त्री टोला निवासी अभिषेक शर्मा 

का जीसीबी चलाता हूं।स्टाफ होने के नाते यह मोबाइल उन्ही के द्वारा खरीदा था। उसी वक्त थानाध्यक्ष ने मिस्त्री टोला से अभिषेक शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। तथा दोनो आरोपियों से पूछताछ किए जाने के बाद। बेलहर एसडीपीओ प्रेमचन्द्र सिंह के द्वारा पुष्टि करते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया। यदि पुलिस प्रशासन द्वारा इसी तरह की लूटपाट चोरी इत्यादि घटना का उद्भेदन करते हुए सफलता प्राप्त कर आरोपियों को सलाखों तक भेजने का काम करेंगे तो निश्चित रूप से ऐसी कुकृत्य वारदात पर अंकुश लगेगा। उपरोक्त कांड चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार की सफलता से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना।

उमाकांत पोद्दार, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें