Chandan News: शिविर लगाकर बनाई जाएगी निःशुल्क 5 लाख की प्रधानमंत्री गोल्डन कार्ड

ग्राम समाचार चांदन,बांका। 

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड के लिए निशुल्क शिविर लगाया जाएगा। जिसमें 17 फरवरी 2021 से 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान बिहार के सभी ग्राम पंचायत भवनों में आरटीपीएस केंद्रों पर पात्र लाभार्थी कार्यपालक सहायकों द्वारा अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं। इसके अलावा वसुधा केंद्र सीएससी पर ₹30 मात्र के सेवा शुल्क देकर भी बनवा सकते हैं। जिससे इलाज की जरूरत पड़ने पर सूचीबद्ध अस्पतालों में निशुल्क आयुष्मान कार्ड से इस योजना के तहत सभी सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में सेवाएं प्राप्त की जा सकती है।तथा अधिक जानकारी के लिए नजदीकी अस्पतालों की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर का उपयोग जैसे 14555 एवं 104 नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तथा आयुष्मान भारत कार्ड से गंभीर बीमारी मरीज लाभार्थियों को सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों में निशुल्क प्रतिवर्ष 500000 रुपए तक का इलाज प्राप्त कर सकते हैं। तथा अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद 15 दिनों तक चेकअप कर दवाइयां निशुल्क दिया जाएगा। तथा पहले से मौजूद बीमारी भी योजना अंतर्गत पहले दिन से ही लाभ दिया जाएगा। एवं उपचार हेतु सभी सेवाएं जैसे दवाई, आवश्यक जांच, परामर्श, मरीजों को रहने के लिए कमरा, भोजन, सर्जन, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू सभी सेवाएं निशुल्क रहेगी। 

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने हेतु पखवाड़ा शिविर आयोजन की गई है, जिसमें निम्नांकित सूची के अनुसार (1) चांदन पंचायत के पंचायत सरकार भवन में दिनांक 17 फरवरी 2021 से 19 फरवरी 2021 तक एवं (2)बिरनिया पंचायत भवन में 20 फरवरी से 23 फरवरी (3) कोरिया पंचायत भवन में 1 मार्च से 3 मार्च तक (4) दक्षिणी बारने पंचायत भवन में 17 फरवरी से 19 फरवरी (5) उत्तरी बारने पंचायत भवन 20 फरवरी से 23 फरवरी (6) पूर्वी कटसकरा पंचायत भवन में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक (7) धनुवसार पंचायत भवन मैं 17 फरवरी से 19 फरवरी (8) चांदमारी पंचायत सरकार भवन 17 फरवरी से 19 फरवरी तक (9)असुढा पंचायत भवन में 20 फरवरी से 23 फरवरी ,(10)गौरीपुर पंचायत भवन में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक (11) कुसुमजोरी पंचायत भवन 1 मार्च से 3 मार्च (12) बोड़सुइया पंचायत सरकार भवन 17 फरवरी से 19 फरवरी (13)पश्चिमी कटसकरा पंचायत भवन में 20 फरवरी से 10 फरवरी (14) दक्षिणी कस्बा वसीला पंचायत भवन 24 फरवरी से 26 फरवरी एवं (15) उत्तरी कस्बा वसीला पंचायत भवन में 1 मार्च से 3 मार्च (16) सील जोरी पंचायत भवन 24 फरवरी से 26 फरवरी (17) कोरिया पंचायत भवन 1 मार्च से 3 मार्च 2021 तक शिविर लगाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाई जाएगी। जिसमें चांदन प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा के देखरेख में प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी के आलोक में एनएम आशा विकास मित्र वार्ड सदस्य मुखिया प्रतिनिधि मौजूद रहेंगी। जिसका प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड निर्गत कराई जाएगी। 

 उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें