ग्राम समाचार,चांदन,बांका.
आज 14 फरवरी 2021 को सिलजोरी प्रिमियर लीग -2 की फाइनल मुकाबला खेला गया आज के फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में बेलहर विधायक मनोज यादव, एवं जिला पार्षद निशा शालिनी की अध्यक्षता में खेली गई. खेल की शुरुआत में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओम फाइटर्स टीम ने 15 ओवरों में 7 विकेट गवांते हुए 133 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स बिरनियॉ कि टीम ने 12 ओवर 2 गेंद पर 134 रन के साथ 6 विकेट से ओम् फाइटर टीम को पराजित कर मुकाबला जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओम फाइटर टीम के
पुनीत राय ने 19 गेंदों पर 35 और 16 गेंदों पर रवि ने 27 रन का योगदान दिया. जबाबी पारी खेलने उतरी सनराइजर्स बिरनियांकी टीम के संजय कुमार के 9 छक्के और 5 चौके की मदद से 37 गेंदों पर 81 व सुमीत के 17 गेंदों पर 25 रनों की पारी की बदौलत 12.1 ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. सनराइजर्स बिरनियां के संजय कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से सम्मानित किया. फाइनल विजेता सनराइजर्स बिरनियां की टीम को मुख्य अतिथि जिला पार्षद चांदन दक्षिणी निशा शालिनी व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ने संयुक्त रूप से सामाजिक कार्यकर्ता टूनटून
यादव द्वारा घोषित 6000/- की नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उपविजेता टीम ओम् फाइटर को जिप सदस्या ने टूनटून यादव द्वारा ही घोषित 4000/- की नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. जबकि लीग मे तीसरा स्थान हासिल करने वाले सिलजोरी इंडियंस की टीम को पंचायत के मुखिया कार्तिक दास ने 2 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया. विजेता और उपविजेता दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को जिला परिषद शासन द्वारा 1-1 हजार की नकद राशि देकर हौसला अफजाई की,हैट्रिक छक्का लगाने वाले संजय कुमार को टूनटून यादव ने एक हजार एक रूपया देकर सम्मानित किया. लीग मे मैन
ऑफ दि सीरिज व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार गुड्डू राय को तथा बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार संतोष मंडल को दिया गया. फाइनल मैच मे अंपायरिग रोहित मंडल व लखन यादव ने की ऑन लाइन स्कोरिंग गुड्डु राय व ऑफलाइन स्कोरिंग नरेश राय ने की,जबकि हिन्दी मे कमेंट्री अमीत कुमार व अंग्रेजी मे अशोक यादव ने की. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, पुर्व जिप सदस्य जागेश्वर दास,सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द दास,पंचायत के सरपंच बिरेन्द्र दास,पुर्व सरपंच राजेन्द्र मंडल,टूर्नामेंट के सचिव नरेश राय,अध्यक्ष भोला राय,उपाध्यक्ष निरंजन सिंह,गिरीधारी राय व संजय यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.
उमाकांत साह ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें