Bounsi News: जिलाधिकारी बांका द्वारा ग्राम विकास शिविर में सरकारी योजनाओं से लोगों को किया गया लाभान्वित

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

प्रखंड के चिलकारा पंचायत अंतर्गत डुमरिया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में ग्राम विकास शिविर में सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में सरकार के कई विभागों का सिरिस्ता लगाया गया था। मौके पर डीएम सुहर्ष भगत ने ग्रामीणों को लाभकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण बातें बताई। शिविर में 

ग्रामीणों को युवा कौशल कार्यक्रम स्वरोजगार के मधुमक्खी पालन से शहद उत्पादन, मशरूम की खेती और फुटबॉल खिलाड़ियों की टीम को खेल संसाधन से जोड़ने तथा ग्रामीण महिलाओं को सिलाई कटाई ब्यूटी पार्लर आदि के प्रशिक्षण के लिए संसूचित कर लाभकारी योजना से जोड़ने की प्रतिबद्धता जताई गई। डुमरिया निवासी झारो मुर्मू से पूछने पर बताया कि उसे शौचालय आवंटित है। स्वयं राजमिस्त्री का काम करता है। धान की खेती भी करता है घर में रखा हुआ चालीस पचास मन धान को 

बेच नहीं पाए हैं। व्यापारी आठ सौ हजार रुपैया की दर से मांगता है। जिला पदाधिकारी ने बीसीओ को बुलाकर इस बाबत फटकार लगाई। ग्रामीणों ने  सिंचाई सुविधा नहीं रहने की बात कही। कार्यक्रम में डीडीसी रवि प्रकाश, डीसीएलआर पारुल प्रिया, जिला कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव सहित जिले के कृषि  पशुपालन,  मत्स्य, सांख्यिकी, भूमि संरक्षण आदि विभाग के अधिकारियों के साथ बीडीओ पंकज कुमार, सीओ विजय कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह, बंधुआ कुराबा 

थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, बौंसी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर में मनरेगा, पीएम आवास योजना, आधार कार्ड, सामाजिक सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति, आरटीपीएस, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य, गोल्डन कार्ड, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग जन समस्या समाधान, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता जेई निरंजन कुमार, बिनोद कुमार थे। विद्युत अभियंता ने जानकारी देते हुए कहा- 

मंदार रोपवे के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन का काम युद्ध स्तर से चल रहा है। पिछले दो महीनों में रोपवे के चलने की संभावना पूरी है। ग्राम शिविर में कृषि भूमि सुरक्षा, बाल विकास परियोजना, राजस्व, निर्वाचन आदि के सिरिस्ता लगाए गए थे। सबसे अधिक भीड़ नए राशन कार्ड बनाने के आवेदन देनेे में लगी थी। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें