ग्राम समाचार, बौंसी,बांका।
शुक्रवार को भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर हादसों का तांडव जारी रहा। इस दिन भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर गुड़िया मोड़ के पास पेट्रोल पंप के तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति जख्मी हो गए। दूसरी ओर भागलपुर हँसडीहा मुख्य मार्ग भेड़ामोड़ के पास एक
साइकिल सवार युवक की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डफरपुर गांव निवासी मोहम्मद रहमत अपनी साइकिल से सड़क पार कर रहा था। इसी क्रम में भागलपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही गैस सिलेंडर लदे ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दूसरी ओर जानकारी के अनुसार स्वर्गीय दीप नारायण झा के पुत्र, फणिकांत झा 52 वर्ष, डहुआ निवासी सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि, फणिकांत झा अपने घर डहुआ
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें