Bounsi News: गुरुधाम में बसंत उत्सव को लेकर पांच दिवसीय आयोजन शुरू

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

गुरुधाम आश्रम में आयोजित पांच दिवसीय वसंत उत्सव गुरुवार से आरंभ हो गया. पांच दिवसीय इस आयोजन से गुरुधाम का माहौल भक्ति में हो गया है. देशभर से आए गुरु भाइयों के द्वारा पूजन कीर्तन व अन्य धार्मिक आयोजनों से गुरुधाम आश्रम गुरु भक्ति से सराबोर है. वहीं वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को लेकर गुरुधाम उत्सव समिति के द्वारा कई संवैधानिक निर्देश भी दिए गए हैं. आश्रम से जुड़े गंगाधर मिश्र ने बताया 

कि, आश्रम के अंदर किसी भी स्थिति में निर्धारित गुरु भाई एवं बहन को भिड़ ना लगाने की सलाह दी गई है. सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. पांच दिवसीय इस आयोजन में पहले दिन गुरु महाराज आचार्य भूपेंद्र नाथ सान्याल का वार्षिकोत्सव मनाया गया. सान्याल बाबा के जन्म उत्सव को लेकर पंडित देव नारायण शर्मा और बाबा के दामाद शोषाद्री चक्रवर्ती के द्वारा दैनिक पूजन, विशेष पूजन और पुष्पांजलि की गई. जिसके बाद आश्रम से जुड़े डॉ विशंभर मिश्र बागीश के द्वारा गीता का सस्वर पाठ किया गया. कार्यक्रम की 

शुरुआत भजन कीर्तन के साथ हुई. आश्रम में आए गुरु भाइयों ने गुरु वंदना की. गुरुधाम में उत्सव को लेकर काफी चहल-पहल बढ़ गई थी. गुरुधाम में उत्सव मनाने की परंपरा जब से आरंभ हुई तब से लेकर आज तक पांच दिवसीय वसंत उत्सव के रूप में मनाया जाता है. जबकि सान्याल बाबा के समय से प्रचलित परंपरा श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी जपते हुए गुरु भाई-बहन गुरुधाम आश्रम के उस पार मुख्य मार्ग होते हुए 

रेलवे लाइन तक गए. जबकि डॉ दीपांशु मिश्र दीपक के द्वारा इस मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. बताया गया कि, पहले दिन भगवान के साथ-साथ गुरु को छप्पन भोग परोसा गया. आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम लोगों को भी महाप्रसाद खिलाया जा रहा था. आश्रम परिसर में बनाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर करीब 700 गुरु भाई बहनों के द्वारा अब तक अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया है. गुरुधाम 

उत्सव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए वर्तमान गुरु पद पर आसीन देवसेना चक्रवर्ती, प्रभात सान्याल, अमरनाथ तिवारी उर्फ फूल भाई, आश्रम के सचिव ऋषिकेश पांडे, उत्सव समिति के सचिव शशि शेखर त्रिवेदी, गोड्डा सांसद के पिता राधेश्याम दुबे, डॉ देवेश चौधरी, प्रमोद झुनझुनवाला, श्याम सिंह सहित अन्य लगे हुए है. 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी.

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें