Bhagalpur News:सोना लूटकांड मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर स्वर्ण व्यवसायियों का प्रदर्शन



ग्राम समाचार, भागलपुर। बीते शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के वेरायटी चौक के समीप स्वर्ण व्यवसायी से हुए सोना लूट के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गये सोना की बरामदगी को लेकर सोमवार को स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। इसके बाद स्वर्ण व्यवसाई संघ के बैनर तले व्यवसायियों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल होकर व्यवसायियों ने शहर की सड़कों पर मार्च निकाला। इसके उपरांत संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शहर बढ़ते अपराध और सोना लूटकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि बीते शनिवार को शहर के बीचोबीच सुजागंज के खलीफाबाग और वेरायटी चौक के समीप सोना लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 90 लाख रुपया मूल्य के सोने लूट लिए थे। दो बाइक से आए चार बदमाशों ने विशाल ज्वेलर्स के स्टाफ अभिषेक कुमार से एक किलो 850 ग्राम सोने के जेवरात ले भागे थे। इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अपराधियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब अभिषेक सुपर एक्सप्रेस से स्टेशन पर उतार कर एक अन्य स्टाफ बाबूसाहब सिंह की बाइक से शिवभवन कैंपस स्थित मालिक विशाल आनंद के घर जा रहा था। जैसे ही वह पंजाब नेशनल बैंक के समीप पहुंचा कि दो बाइक से आए बदमाशों ने स्टाफ की आंखों पर मिर्ची का पॉडर झोंक दिया। उससे दोनों स्टाफ असहज हो गए। तभी चार बदमाशों में से दो ने पिस्टल का भय दिखा सोने के जेबरात वाला बैग छीन कर फरार हो गए। बदमाशों ने अभिषेक के पास से एक अन्य बैग भी छीन लिया। कोतवाली में अभिषेक के लिखित बयान पर दो बाइक से आये चार बदमाशों पर लूट का केस दर्ज कर लिया गया थ। एसएसपी निताशा गुडिय़ा ने घटनास्थल का मुआयना कर एएसपी पूरण कुमार झा व कोतवाली इंस्पेक्टर गजेंद्र प्रसाद सिंह को सीसी कैमरे के फुटेज निकलने के निर्देश दिए थे। एसएसपी ने मामले की गहन जांच के लिए सिटी एएसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर दिया है। घटना के लदो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जिसको लेकर व्यवसायियों में अक्रोश देखा जा रहा है।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें