Bhagalpur News:व्यवसाई से रंगदारी और गोलीबारी मामले में फरार चल रहे अपराधी रुपेश यादव सहित तीन गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद
ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर की एसएसपी निताशा गुड़िया ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते 4 फरवरी को नाथनगर थाना क्षेत्र में व्यवसाई से रंगदारी और गोलीबारी मामले में फरार चल रहे अपराधी रुपेश यादव को उसके सहयोगी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। पकडे गए अपराधी के पास से पुलिस ने अवैध हथियार, गोली और गांजा बरामद किया है। एसएसपी ने बताया की बीते 4 फरवरी को अपराधी रुपेश यादव अपने सहयोगियों के साथ रंगदारी मांगने सब्जी मंडी स्थित बलबीर कुमार के दुकान पंहुचा, जहां उसने दुकानदार पर गोलियां चला दी। इस घटना में दूकानदार बाल बाल बच गया। जिसके बाद अपराधी की गिरफ़्तारी के लिए सिटी एसपी पूरण कुमार झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम विशेष रणनीति बनाकर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधी रुपेश यादव की निशानदेही पर डकैती कांड के अभियुक्त बारसलीगंज निवासी विकाश कुमार और नूरपुर निवासी राजा कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि रुपेश यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ नाथनगर और ललमटिया थाना में चार मामले दर्ज हैं।
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें