
ग्राम समाचार, भागलपुर। एसएसपी निताशा गुड़िया ने बुधवार को बताया कि बीते 31 जनवरी को सबौर थानांतर्गत इंग्लिश फरका के समीप हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में अभियुक्त मोती कुमार पे.-शंभू मंडल, राजा कुमार पे-विपीन मंडल, विवेकानंद कुमार पे.-अनिल मंडल एवं रूशी कुमार पे.-कारू मंडल सभी सा.- पन्नुचक थाना-घोघा को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि बीते 31 जनवरी को सबौर थानांतर्गत इंग्लिश फरका सबौर के पास लोदीपुर निवासी अमित ठाकुर से हथियार के बल पर कुछ अपराधियों के द्वारा मोटरसाइकिल, रूपया एवं मोबाइल लुट की घटना कारित की गयी थी। उक्त घटना में संलिप्त अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतू थानाध्यक्ष सबौर को निर्देशित किया गया था। थानाध्यक्ष सबौर के द्वारा परंपरागत एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर साक्ष्य संकलित कर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों पन्नुचक घोघा से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल एवं एक प्लैटिनम मोटरसाइकिल एवं लूटा हुआ अपाची मोटरसाइकिल, एक मोबाइल एवं लूट का 1,400/ - रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों ने घटना में अपनी संलिप्पता स्वीकार की है।
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें