Bhagalpur News:माघी काली पूजा को लेकर दो दिवसीय नृत्य एवं एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत





ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के कहलगांव प्रखंड के एकचारी पंचायत में माघी काली पूजा के शुभ अवसर पर श्रीमठ एकचारी के रंगमंच पर दो दिवसीय नृत्य एवं एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कहलगांव प्रखंड के 20 से अधिक शिक्षण संस्थानों के बच्चे बच्चियों ने भाग लिया। एकांकी प्रतियोगिता में ज्ञान कोचिंग सेंटर पश्चिम टोला के एकचारी के प्रतिभागियों ने वृद्ध आश्रम पर आधारित एकांकी प्रस्तुत कर प्रथम पुरस्कार, अशिक्षा पर द्वितीय पुरस्कार और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर तृतीय पुरस्कार हासिल किया। वहीं दो अन्य सांत्वना पुरस्कार भी गंगा उद्गम और हास्य नाटक के रूप में दी हुए प्रस्तुति से प्राप्त किया। नृत्य का प्रतियोगिता चार भागों में बटा हुआ था। सीनियर के एकल नृत्य में डायमंड डांस एकेडमी के रूपेश कुमार ने प्रथम, ज्ञान कोचिंग सेंटर के सोनी कुमारी ने द्वितीय और आशिका चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वही बाल विद्या निकुंज की छात्रा पायल कुमारी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप के समूह नृत्य में बाल विद्या निकुंज की प्रस्तुति अनमोल एंड ग्रुप ने प्रथम, ज्ञान कोचिंग सेंटर की सोनी एंड ग्रुप ने द्वितीय और कुमकुम एंड ग्रुप ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। जूनियर में एकल नृत्य में आई ओ सी जी डांस एकेडमी के संदीप कुमार ने प्रथम, ज्ञान कोचिंग सेन्टर के खुशी कुमारी ने डांस ग्रुप ने प्राप्त किया। वहीं खुशी कुमारी ने द्वितीय और ज्योति ट्यूटोरियल की छात्रा लूसी कुमारी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। जूनियर के ग्रुप डांस में विलेनेस सेंटर एकचारी के प्रतिभागियों ने जलवा बिखेरा। जिसमें लाडो एंड ग्रुप ने प्रथम पुरस्कार मीठी एंड ग्रुप ने द्वितीय पुरस्कार तथा मीठी-मीठी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। माघी काली मेला पूजा के अवसर पर ही एकचारी और भोलसर पंचायत की सामाजिक संस्था दी आई द्वारा प्रयोग के तौर पर जीतो रुपये हजार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले बाल विद्या निकुंज में परीक्षा केंद्र बनाकर अष्टम वर्ग में पढ़ रहे दोनों पंचायत के परीक्षार्थियों का लिखित परीक्षा लिया गया। जिसमें 64 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनमें से 44 छात्राएं एवं 20 छात्र उपस्थित थे। अधिकतम प्राप्तांक के आधार पर 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिनमें से 8 छात्राएं एवं 2 छात्र ने सफलता अर्जित की। इन 10 प्रतिभागियों को दो ग्रुप में बना कर मेला के रंगमंच पर ही हजारों दर्शकों के सामने क्विज कांटेस्ट कराया गया। जिसमें प्रियदर्शनी कुमारी पश्चिम टोला भोलसर निवासी ज्ञान कोचिंग सेंटर की छात्रा ने तथा प्रियांशी राज पश्चिम टोला एकचारी बाल विद्या निकुंज की छात्रा हॉट सीट के लिए चुनी गयी। कौन बनेगा कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर प्रियदर्शनी कुमारी ने दी संस्था द्वारा खेलाए गए जीतो रुपये हजार में 7 प्रश्नों का सही जवाब देकर 500 तथा प्रियांशी राज ने चार प्रश्नों का सही उत्तर देकर एक सौ रुपए प्राप्त किए। पुरस्कृत धनराशि के अतिरिक्त दी आई संस्था द्वारा दोनों हॉट सीट के प्रतिभागियों को संस्था के नाम का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा क्विज कांटेस्ट में जगह बनाए सभी आठ अधिकतम अंक के आधार पर चयनित प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। दर्शकों से भी दस से अधिक प्रश्न पूछे गए, इसका सही जबाब देकर 100 रुपया प्रति प्रश्न अधिकांशतः लड़कियों ने ही जीता। मेला समिति के मंच संचालन का कार्य अमरजीत पंडित और उदय कुमार ने किया तथा निर्णायक की भूमिका में जितेंद्र कुमार सुभाष देव और बिरजू महाराज के शिष्य रह चुके रामजी ने निभाई। उदघोषक के रूप में अमरजीत पंडित का परिचय देते हुए दी आई संस्था के उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के जज जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रोग्राम के सारे आईडियाज इनके ही दिमाग मे आती है और हम सब मिलकर उसे मूर्त रूप देते हैं। वहीं अमरजीत पंडित ने बताया कि हमारा दी आई संस्था का प्रयोग सफल रहा। अगली बार हमारी संस्था अलग अलग वर्गो के विद्यार्थियों के लिए जीतो रुपये दस हज़ार लेकर आयेगी, इसके लिए दोनों पंचायत के सभी विद्यालय अपने विद्यार्थियों को तैयारी करवाना शुरू कर दें। मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद प्रतिनिधि राज कुमार मंडल एकचारी मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार एवं बाल विद्या निकुंज एकचारी के डायरेक्टर प्रमोद कुमार उपस्थित थे। सभी चयनित प्रतिभागियों को समिति के तरफ से "प्रशस्ति-पत्र" पूजा समिति के अध्यक्ष श्री उमेश मंडल, सचिव प्रभास मंडल और कोषाध्यक्ष नेपाली मंडल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं समाज के युवाओं ने पुलिस मित्र की भूमिका बखूबी निभाई।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें