Banka News: बांका जिले में धान अधिप्राप्ति की स्थिति की की गई समीक्षा

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। 

आज दिनांक 08/02/2021 को जिला पदाधिकारी बांका द्वारा कार्यालय वेशम में जिला सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार वरीय उप समाहर्ता, बांका, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम शालिग्राम साह, वरीय उप समाहर्ता, बांका एवं नोडल पदाधिकारी अशोक कुमार, वरीय उप समाहर्ता धान अधिप्राप्ति बांका के साथ धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई। खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में बांका जिले में धान अधिप्राप्ति 

की स्थिति की समीक्षा की गई। बांका जिले में अब तक 55 हजार एम०टी० धान की खरीद की गई है। जिसके विरुद्ध 1 लाख 35 हजार क्विंटल चावल राईस मिल के द्वारा राज्य खाद्य निगम में जमा करवाया गया है। जिला पदाधिकारी बांका द्वारा बांका जिला अंतर्गत धान अधिप्राप्ति में शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बांका को निर्देश दिया गया कि, जिन पैक्सों के द्वारा धान खरीदारी 

कम की गई है उनको खरीददारी को बढ़ाना है। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, बांका को जिन राईस मिलों के द्वारा कम सी०एम०आर० जमा कराया गया है, उनको कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। जिन राईस मिलों के द्वारा 10 लॉट से कम चावल राज्य खाद्य निगम में जमा करवाया गया है, उनको चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द चावल गिरवाने का निर्देश दिया गया। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें