राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि यदि आप भारत राष्ट्र का चतुर्दिक विकास चाहते हैं तो मतदान अवश्य करें।किसी भी राष्ट्र को समृद्ध करने और उसे प्रगति पथ पर ले जाने का दायित्व वहाँ के जागरूक नागरिक का होता है।
आज के इस मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान में मेरियन हेम्ब्रम,अणु सुमन बाडा शिक्षक समी विक्टर मरांडी,प्रकाश रंजन,धरवेंद्र कुमार,सोनू फ्रांसीस मुर्मू, एनएसएस व एनसीसी वालंटियर शंकर यादव,अमन कुमार होली,अनिकेत पांडे, रवि कुमार वर्मा,विनय टुडू,संदीप कुमार यादव,राहुल सिन्हा,दीक्षा भारती,अमीषा मिश्रा,मो. रफी नदीम मुज्जफर अंजुम,बिभांशु गुप्ता, तनुजा,मनीष आनंद आकर्षित कुमार,सचिन कुमार,धीरज कुमार,अभिषेक कुमार,अश्विनी शिवम्, अभिषेक वत्स,सिमरन कुमारी,पूजा कुमारी,स्मृति, निधि कुमारी,पूनम कुमारी,काजल कुमारी,काजल ओझा,स्नेहा कुमारी सहित महाविद्यालय के अनेकों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें