Sahibganj News;साहिबगंज महाविद्यालय भू-विज्ञान के सहायक कर्मी होपना मरांडी प्रधान सहायक बनें!

ग्राम समाचार, साहिबगंज।साहिबगंज महाविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के सहायक कर्मी होपना मरांडी को प्रधान सहायक बनाया गया है।इस बाबत आज साहिबगंज महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार और महाविद्यालय शिक्षकों, छात्रों ने पुष्पमाला पहना कर प्रधान सहायक का स्वागत किया। 
होपना मराण्डी 1979 में भू-विज्ञान विभाग में योगदान किये थे वर्ष 2000 में उनका चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में प्रोन्नति हुआ था।साहिबगंज महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय में कर्मियों की वरीयता के आधार होपना मरांडी को प्रधान सहायक बनाया गया।प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने श्री मरांडी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय की गरिमा को बरकरार रखते हुए छात्रों के समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे,ताकि ससमय विश्व विद्यालय या महाविद्यालय की सूचना छात्रों को मिल सके। छात्रों व शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण के विकास में समुचित सहयोग करें।
                                        साहिबगंज महाविद्यालय शिक्षकगण भू विज्ञान के डॉ.रणजीत कुमार सिंह,डॉ धुर्वज्योति सिंह, डॉ.चंद्रशेखर प्रसाद,डॉ सिदाम सिंह मुंडा,डॉ अनिल कुमार,प्रो मरियम हेंब्रम,प्रो.सैमी मरांडी तिग्गा,प्रो. पदरिनाथ नाथ हांसदा,प्रो प्रकाश रंजन के साथ-साथ महाविद्यालय कर्मी गणअमरजीत कुमार,मोहित सिन्हा,अमित कुमार सिन्हा,अमित कुमार सिंह,संजीव कुमार ठाकुर,आशीष कुमार पासवान,मनोज सिंह, सतेंद्र  कुमार शर्मा,रोशन कुमार,अशफाक,भादो मुर्मू,दिनेश कुमार,गौतम हरि,सुभाष माल्टो आदि ने भी नए प्रधान सहायक को शुभकामनाएं दी।
Share on Google Plus

Editor - Gram smachar, sahibganj

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें