Rewari News : दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसक घटना की हर तरफ निंदा



ग्राम समाचार न्यूज : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसक घटना का चारों तरफ विरोध हो रहा है. किसान आंदोलन के नाम पर देश की राजधानी में हुई हिंसा के बाद आज रेवाड़ी में भी किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। डूंगरवास सहित करीब 20 गांव ग्रामीणों ने पंचायत कर दिल्ली जयपुर हाईवे संख्या 48 स्थित मसानी बैराज पर पिछले करीब डेढ़ माह से बैठे आंदोलनकारियों को वहां पहुंचकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि या तो वह हाईवे खाली कर दें अन्यथा ग्रामीण चुप नहीं बैठेंगे। 20 गांव के यह लोग प्रदर्शन करते हुए दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थित मसानी बैराज पर पहुंचे और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हाईवे पर भारी संख्या में ग्रामीणों को आता देख पुलिस प्रशासन भी वहां पहुंच गया लेकिन बातचीत के दौरान आंदोलनकारियों और ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई जिसे देख पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा कर एक तरफ बुलाया उनकी बात सुनी और आंदोलनकारियों से भी हाईवे खाली करने को कहा। ग्रामीणों को कहना है कि पिछले डेढ़ माह से मसानी बैराज पर किसान आंदोलन के नाम पर चल रहे इस धरना प्रदर्शन के कारण बिजली पानी और आवाजाही सहित उनकी तमाम व्यवस्था चरमरा गई है वही उनके खेतों में खड़ी फसल खराब हालत में हो गई है। वही किसान आंदोलन के नाम पर बीते दिन देश की राजधानी में जो घिनौना कृत्य इन आंदोलन कारियों ने किया वह बेहद ही शर्मनाक हैं। इसी के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पुलिस से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत जरूर हो गए लेकिन उन्होंने कहा अगर 24 घंटे में हाईवे खाली नहीं किया तो वह आगे की रणनीति तय करेंगे। वहीं शाहजहांपुर खेड़ा बार्डर पर भी डेढ़ माह से चल रहे किसान आंदोलन के खिलाफ ग्रामीण और ट्रांसपोर्टरों व पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने कल दिल्ली में हुई घटना की निंदा करते हुए हाइवे खाली करने की मांग की और स्थानीय किसान नेता योगेंद्र यादव का पुतला फूंक कर विरोध जताया. 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें