Rewari News : सर्व हरि. ग्रामीण बैंक शाखा खोरी मे वित्तीय एंव डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन



सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा खोरी द्वारा वित्तीय एंव डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन निकटवर्ती ग्राम गुमिना में किया गया. शाखा प्रबन्धक खुशबू सक्सेना ने शाखा के खाताधारको को संबोधित किया. उन्होने बताया की इस तकनीकी क्रांति के युग मे खाताधारको को डिजिटल बैंकिंग का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए तथा अपने अधिकतम लेनदेन इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई/भीम अथवा डेबिट/ क्रेडिट  कार्ड  द्वारा करने चाहिए साथ ही साथ काफी सावधानी भी रखने की जरूरत है ताकि वे बैंक मे होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी से बचे रह सकें. खाताधारक बैंको के माध्यम से द्वारा चलायी जा रही केंद्र सरकार की प्रधान मंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना जिसके अंतर्गत 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करके 2 लाख रुपए का जीवन बीमा,  प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना मे 12 रुपए वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करके 2 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना  बीमा तथा अटल पेंशन योजना मे निवेश करके व्रद्धावस्था मे पेंशन का लाभ उठा सकते है.




इस अवसर पर 21 स्वयं सहायता समूहों को 21 लाख रुपए के ऋण मौके पर ही प्रदान किए गए.कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रीत सिंह फोगाट ने कहा की इस प्रकार का आयोजन पूरे हरियाणा मे बैंक की 591 ग्रामीण  शाखाओं द्वारा जनवरी माह मे किए जा रहे है जिनका  वित्तपोषण नाबार्ड द्वारा किया जा रहा है. डीडीएम नाबार्ड जगदीश परिहार ने नाबार्ड द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की. इस अवसर पर उप प्रबन्धक विकास यादव, राहुल यादव, हरीशकुमार के अलावा लगभग 150 ग्रामवासी उपस्थित रहे.

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें