Rewari News : गंगायचा जाट टोल प्लाजा पर किसानों का धरना प्रदर्शन 19 वे दिन भी जारी रहा


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : गंगायचा जाट टोल प्लाजा पर संयुक्त किसान संघर्ष समन्वय के तत्वाधान में 19 वे दिन भी किसानों का सयुक्त धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहा ।आज आल इंडिया खेत मजदूर के प्रांतीय प्रभारी एडवोकेट कॉमरेड राजेन्द्र सिंह,भारतीय किसान यूनियन चढूनी के रेवाड़ी जिला प्रधान समय सिंह,जय किसान आंदोलन के रेवाड़ी जिला संयोजक धर्मपाल नम्बरदार, उपस्थित अन्य आंदोलनरत सभी किसान भाइयों के साथ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के कॉल पर 26 जनवरी की होने वाली ट्रेक्टर किसान महारैली में शामिल होने का टोल प्लाजा से रवानगी कर शामिल होने का रोड मैप तैयार कर जिम्मेदरियो का आवंटन किया गया,तथा रेवाड़ी जिले के सभी किसान एवम मजदूर भाइयो से आवश्यक रूप से शामिल होने के आह्वान के साथ आजादी के बाद से इस ऐतिहासिक किसान ट्रेक्टर रैली में शामिल सफल बनाकर दक्षिण हरियाणा के किसानों का पूरा डंखमदिखाने की बात कही। सभी किसान भाइयों ने भी कहा कि हम दिल्ली की केंद्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार को भी आगाह करते है कि वह तीनों काले कृषि कानूनो की आड़ में किसानों का दमन बन्द करे, तीनो काले कृषि कानूनो को बिना देर किए रद्द कर वापिस ले और एम एस पी को कानूनी वैधता प्रदान करे, अन्यथा किसानों का मजबूत ऐतिहासिक संघर्ष जारी रख्खा जाएगा । गांव लाला के युवा किसान पवन जांघू ने  भी अपने क्रांतिकारी विचार किसानों के सामने रखते हुए सभी किसान भाइयों से किसान ट्रेक्टर रैली में शामिल होने का आह्वान किया।



आज धरने पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला रेवाड़ी उप प्रधान कुलदीप सिंह भुड़पुर, कोसली ब्लाक के प्रधान सवाचनंद नंबरदार रोजहुवास, जय किसान दिल्ली देहात के मुख्य प्रभारी राजीव यादव,रायसिंह नगर से विनोद विष्नोई, किशनगढ़ से जनक राज, सुनारिया से कॉमरेड बलराम, महावीर सिंह चेयरमैन रोहड़ाई, वैद लाला, मोहन लाल तातारपुर,सुनील यादव चौकी न-2, रणवीर सिंह महेन्द्रग्रह, गंगायचा जाट से चौधरी महावीर सिंह, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, कमल सिंह, कृष्ण कुमार, जीतराम, सूरत सिंह, महेंद्र सिंह, रविंदरपाल, सरजीत आदि किसान धरने पर उपस्थित रहे।संयुक्त संघर्ष समिति ने कल तक कोई हल नही निकलने पर टॉलप्लाज़ा धरना स्थल पर दैनिक रूप से सांकेतिक भूख हड़ताल रखे जाने का प्रस्ताव पास किया गया जिसमे 2 किसान भूख हड़ताल पर बैठा करेंगे ।



Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें