रेवाड़ी, 18 जनवरी। निदेशालय उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, हरियाणा के आदेशानुसार प्रेमभोग होटल, हल्दीराम के सामने, दिल्ली जयपुर हाइवे में मंगलवार 19 जनवरी प्रात: 11 बजे मुख्य निरीक्षक बॉयलर योगेश बाहरी की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केन्द्र रेवाडी ईश्वर सिंह यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में भारत सरकार की राज्य सुधार कार्य योजना के तहत किए गए सुधारों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साथ ही इस कार्यशाला में हरियाणा इंटरप्राईजिज एंड एम्पलोएमैंट पोलिसी-2020 के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में केपीएमजी सलाहकार सौरभ कटारिया व ऐश्वर्या आनन्द विभिन्न योजनाओं की जानकारी देगें।
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें