ग्राम समाचार, पथरगामा:- प्रखंड अंतर्गत पिपरा पंचायत के होपनाटोला गांव में बुधवार से ही कच्चे कुएं में भैंस गिर गई है l ग्रामीणों ने निकालने की काफी प्रयास किया पर अब तक भैंस को नहीं निकाला जा चुका है| ग्रामीणों ने प्रशासन से भैंस को निकालने की गुहार लगाई है ताकि 3 दिन से भूखे भैंस को जिंदा बचाया जा सके|
-:अमन राज, पथरगामा:-

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें