Pathargama News: श्री श्री 1008 मां योगिनी स्थान और मनोकामना नाथ नए साल के जश्न में डूबा रहा








ग्राम समाचार, पथरगामाः-नव वर्ष 2021 के आगमन के उपलक्ष में वर्ष के प्रथम दिन 1 जनवरी को प्रखंड अंतर्गत गोड्डा जिले का ख्याति लब्ध पर्यटन स्थल और शक्ति पीठ श्री श्री 1008 मां योगिनी स्थान तथा मनोकामना नाथ महादेव मंदिर में पूजा पाठ करने वाले श्रद्धालु भक्त उमड़ पड़े।साथ ही मां योगिनी की गुफा वाला पहाड़ मनोकामना नाथ का धन सूखा पहाड़ तथा इन्हीं दोनों के दामन से लगे मैदानों में पिकनिक मनाने वालों की धूम रही।इस अवसर पर मां त्रिपुर योगिनी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया था।प्रत्येक वर्ष की भांति मां योगिनी मंदिर के प्रधान साधक आशुतोष बाबा के द्वारा राम नाम का जप और हवन पूजन किया गया। लाखों की संख्या में उमड़े स्त्री और पुरुषों ने खुले आसमान और खुली हुई धूप में लोगों ने जमकर जश्न मनाया।यहां आने वालों के लिए कई तरह के अनेकों साउथ इंडियन चाइनीस डिश तथा नाश्ता और भोजन के लिए फैमिली ढाबा खुला हुआ था जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।पिकनिक मनाने वालों की सुरक्षा में  पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह थाना प्रभारी बलराम राउत, अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह और अन्य पुलिस पदाधिकारियों की देखरेख में आईआरबी के जवान और महिला पुलिसकर्मी पिकनिक स्थल की चप्पा चप्पा पर डटे हुए थे।माहौल पूरी तरह से शांत रहा।कहीं से भी अशोभनीय घटना, दुर्घटना की कोई सूचना नहीं आई।हालांकि एक चीज की घोर कमी देखी गई कि लोगों ने सोशल डिसेंटेंसिंग और मास्क पहनने में कोई   तवज्जो नहीं दी|

  -ःअमन राज, पथरगामाः-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें