Godda News: उपायुक्त ने जिले वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा ने जिलावासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं के साथ अपने संदेश में कहा है कि नववर्ष गोड्डा वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, खुशियां तथा बेहतर स्वास्थ्य का पैगाम लेकर  आए । उन्होंने गोड्डा जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि नववर्ष 2021  के आगमन के दौरान पूरे गोड्डा वासी नव वर्ष के स्वागत में उत्सव मनाने के दौरान कोविड-19 के संक्रमण का खासा ख्याल रखते हुए अपनों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ नव वर्ष का स्वागत करें। उन्होंने कहा कि नव वर्ष में ससमय सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते हुए जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करना एवं कार्यों में पूरी पारदर्शिता लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। नव वर्ष 2021 में  सबके जीवन और समाज में सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द का  वातावरण हमेशा  बना रहे जिससे की  राष्ट्रीय एकता, सद्भावना और न्यायमूलक प्रगति सुदृढ़ हो।उनके द्वारा सभी गोड्डा जिलावासियों से अपील की गई कि आपसी सहयोग और परिवार के साथ नव वर्ष 2021  मनाएं और कोविड-19 नियमों के अनुपालन के साथ विधि व्यवस्था संधारण में गोड्डा जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें