Pakur News: उपलब्ध प्रपत्र में संबंधित विभाग अपडेट डाटा करें अपलोड उपायुक्त


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक की बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह , जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला पर्यावरण समिति की यह तीसरी बैठक है। पूर्व में कोविड – 19 के कारण दिए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं हो सका है लेकिन, अब इसमें गंभिरता बरतने की आवश्यकता है। जिले का डिस्ट्रिक्ट इनवाइरोमेंट प्लान तैयार करना है इसके लिए पूर्व में अंकित किए गए आंकड़ें भी अब बदल गए होंगे इसलिए संबंधित विभाग अपने आंकड़ों को अपडेट करते हुए विभाग द्वारा उपलब्ध प्रपत्र में मांगी गई जानकारी को अविलंब अपडेट करें उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर डाटा संग्रह एवं अपडेट कार्य की मानीटरिंग करने को कहा उपायुक्त ने उन्हें वाट्स एप ग्रुप में सभी संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी को जोड़ने का भी निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित वन प्रमंडल पदाधिकारी पाकुड़ रजनीश कुमार ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग के दीपक कुमार, उद्योग विभाग के सुरेश तिर्की को उनके – उनके विभाग से संबंधित डाटा उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तार से बताया उपायुक्त ने कमेटी की अगली बैठक आगामी 18 जनवरी को आयोजित करने का निर्देश डीएमओ को दिया कहा कि संबंधित पदाधिकारी अगली बैठक से पूर्व डिस्ट्रिक्ट इनवाइरोमेंट प्लान से संबंधित सभी कार्य को निष्पादित कर लेंगे। उल्लेखनीय हो कि, राष्ट्रीय हरित अभिकरण एनजीटी द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन हेतु प्रभावी प्रदूषण नियन्त्रण एवं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से समस्त प्रशासनिक स्तरों एवं संबंधित विभागों के स्तर समस्त पर्यावरणीय विषयों एवं प्रदूषण से संबंधित बिन्दुओं पर समग्र रूप से अनुश्रवण हेतु जिला पर्यावरण समिति गठित किया गया है यह कमेटी देश के सभी जिलों में गठित किया गया है मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

ग्राम समाचार,पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें