ग्राम समाचार, पाकुड़।अमड़ापाड़ा स्थानीय विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने पचुवाड़ा पंचायत के टुटरापहाड़ गांव में ग्राम कचहरी भवन का उद्धाटन किया।इस अवसर पर पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ विधिवत फीता काटकर उद्दघाटन किया।भवन प्रमंडल विभाग से निर्मित हल्का कर्मचारी भवन की प्राक्कलित राशि 36 लाख है।विधायक श्री मरांडी ने कहा कि मैंने सदैव विकास को ही अपनी सबसे पहली प्राथमिकता में रखा है।जाति धर्म से ऊपर जन कल्याणकारी योजनाओ के सहारे लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है।इस नया हल्का भवन से बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी।सरकार की शाशन-प्रशाशन व ग्रामीणों के बीच की दूरी को पाटने के लिये बहुत बड़ी व सार्थक पहल है। इस अवसर पर अशोक भगत, शमद अली,अजीजुल इस्लाम,तनवीर अली,श्यामलाल हांसदा,अमित भगत,बबलू भगत,आफताब आलम के अलावे झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Pakur News: अमड़ापाड़ा विधायक ने पचुवाड़ा पंचायत के टुटरापहाड़ गांव में ग्राम कचहरी भवन का उद्धाटन किया.
ग्राम समाचार, पाकुड़।अमड़ापाड़ा स्थानीय विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने पचुवाड़ा पंचायत के टुटरापहाड़ गांव में ग्राम कचहरी भवन का उद्धाटन किया।इस अवसर पर पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ विधिवत फीता काटकर उद्दघाटन किया।भवन प्रमंडल विभाग से निर्मित हल्का कर्मचारी भवन की प्राक्कलित राशि 36 लाख है।विधायक श्री मरांडी ने कहा कि मैंने सदैव विकास को ही अपनी सबसे पहली प्राथमिकता में रखा है।जाति धर्म से ऊपर जन कल्याणकारी योजनाओ के सहारे लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है।इस नया हल्का भवन से बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी।सरकार की शाशन-प्रशाशन व ग्रामीणों के बीच की दूरी को पाटने के लिये बहुत बड़ी व सार्थक पहल है। इस अवसर पर अशोक भगत, शमद अली,अजीजुल इस्लाम,तनवीर अली,श्यामलाल हांसदा,अमित भगत,बबलू भगत,आफताब आलम के अलावे झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें