Pakur News: उपायुक्त ने कोविड वैक्सिन को लेकर की गई व्यवस्थाओं व तैयारियों का किया निरीक्षण


ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सदर अस्पताल सोनाजोड़ी एंव शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर कोविड वैक्सिन को लेकर की गई. व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उपायुक्त द्वारा डिस्ट्रिक्ट और रीजनल वार्ड में कोविड वैक्सिन को लेकर पूर्ण हो चुके कार्यों एवं वाकिंग कूलर, वाकिंग फ्रीज़र, बिजली व्यवस्था आदि की व्यवस्थाओं से अवगत हुए। साथ ही कि जाने वाली अन्य तैयारियों एवं कोरोना वैक्सीन के रख रखाव व टीकाकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया उपायुक्त ने बताया कि टीकाकरण की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैक्सिन को लेकर की गई आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त रखें। साथ ही उन्होंने वैक्सीन को सुरक्षित रखे जाने संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण, वैक्सीनेशन एवं आब्जर्वेशन की व्यवस्था, आइस कंडीशनिंग की व्यवस्था तथा डाक्यूमेंटेशन की व्यवस्थाओं आदि से अवगत हुए। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि प्रथम चरण में निजी व सरकारी अस्पतालों से जुड़े हेल्थ वर्करों का टीकाकरण सबसे पहले होगा। इनमें आशा वर्कर, स्टाफ नर्स, चिकित्सक, नर्सिंग सिस्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सहायक कर्मचारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम एमपीएचडब्ल्यू आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी वर्कर व सहायिका का टीकाकरण होगा। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि नियमित रूप से हाथ धोना, मास्क पहनना और शारीरिक दूरी बनाने कर रखना भी कोरोना की दवा के समान ही है। इतने समय तक कोरोना से लडऩे में हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर्याप्त रही है ऐसे में जब तक दवाई नही तब तक हमें पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल पर चलना होगा। मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, आईटीडीए निदेशक शाहिद अख्तर, सिविल सर्जन रामदेव पासवान, जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमार गौतम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, चिकित्सक आदि उपस्थित थें।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें