Godda News: बाल विवाह उन्मूलन हेतु कार्य योजना बनाई गई



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं उप-विकास आयुक्त अंजलि यादव की संयुक्त अध्यक्षता में बाल-विवाह उन्मूलन कार्य योजना के क्रियान्वयन हेतु महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। यह बैठक जिला बाल संरक्षण इकाई के नेतृत्व में सभी संबंधित विभाग, संस्था एवं हितधारक, यथा- जिला समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, डालसा, राजस्व, पंजीकरण एवं भूमि सुधार विभाग, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, जेएसएलपीएस, तेजस्वनी परियोजना, चाइल्ड लाइन एवं अन्य के साथ की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी संबंधित विभाग, संस्था एवं हितधारक को दायित्वबोध कराना था। यह कार्य योजना जिला बाल संरक्षण इकाई, यूनिसेफ एवं एक्शन ऐड के संयुक्त प्रयास से बनायी गयी है। यूनिसेफ-एक्शन ऐड के जिला समन्वयक अमित कुमार ने बाल विवाह उन्मूलन कार्य योजना (डीआईपी) की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है जो वर्षों से चली आ रही है, इसके उन्मूलन के लिए सभी की सहभागिता जरुरी है। बाल विवाह के लिए तैयार की गयी जिला स्तरीय कार्य योजना में सभी संबंधित विभाग, संस्था, हितधारकों को सम्मिलित किया गया है। इस महती कार्य मे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की भी भूमिका अहम है, सरकार द्वारा जारी निर्देशिका में ग्राम स्तर की बाल संरक्षण समिति में उन्हें सम्मिलित किया गया है। बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त द्वारा बाल-विवाह उन्मूलन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा गया। सभी संबंधित विभाग को बाल-विवाह के उन्मूलन हेतु कार्य-योजना में वर्णित निर्देशों के अनुकूल कार्य करने का निदेश दिया गया और कहा कि इस कुप्रथा के अंत के लिए सभी की सहभागिता अपेक्षित है। इस बैठक में सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी भारती, जिला बाल संरक्षण इकाई के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, डालसा के सदस्य, बाल कल्याण समिति के विनय चौधरी, बिजय कुमार, संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र, यूनिसेफ के जिला समन्वयक अमित कुमार, जेएसएलपीएस, तेजस्वनी परियोजना, चाइल्ड लाइन, डालसा एवं अन्य उपस्थित हुए।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें