Godda News: लोबिन हेंब्रम ने समीक्षात्मक बैठक की




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  झारखंड विधानसभा के अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के अध्यक्ष लोबिन हेम्ब्रम सहित अन्य सदस्यों के गरिमामयी उपस्थिति में गोड्डा जिले के गोड्डा परिसदन में जिले में पदस्थापित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के द्वारा एक-एक कर विभागों के वरीय अधिकारियों से अब तक हुए काम व आगे की कार्य योजना की विस्तृत जानकारी ली। सर्वप्रथम उनके द्वारा कल्याण विभाग के योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई। कल्याण विभाग के द्वारा क्या-क्या योजनाएं चल रही हैं इसकी विस्तृत जानकारी कल्याण विभाग पदाधिकारी गोड्डा से ली गई। कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं यथा:- छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, चिकित्सा अनुदान, अत्याचार अनुदान, कब्रिस्तान घेराबंदी, आदिवासी संस्कृति कला केंद्र निर्माण, इत्यादि योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई। कल्याण विभाग के जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा सभी योजनाओं के संबंध में झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति को जानकारी दी गई। तत्पश्चात एक एक कर प्रत्येक विभाग के वरीय अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में जानकारी ली गई एवं उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के द्वारा प्रत्येक विभाग के वरीय अधिकारियों से कार्य योजना बनाकर लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अनिल टुडू, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।





Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें