Chandan News: परिवार नियोजन पखवाड़ा का दूसरा दिन सीएचसी चांदन

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। 

जानकारी के अनुसार परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा ने गुरुवार 20 जनवरी 2021 को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ निकाली। जिसमें चांदन प्रखंड के सभी गांव कस्बों क्षेत्रों में जागरूकता रथ द्वारा माइकिंग कराते हुए फैमिली प्लैनिंग ऑपरेशन कराने पर बल दिया जा रहा है। जिससे परिवार नियोजन के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण हो सके तथा अट्ठारह से 49 वर्ष के योगी दंपतियों को स्थाई-अस्थाई संसाधन इस्तेमाल तथा अन्य गतिविधियों को अपनाने हेतु, आशा कार्यकर्ता के 

माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। इस आयोजन के दौरान आज चांदन प्रखंड के सुईया उप केंद्र में 30 महिलाओं का परिवार नियोजन ऑपरेशन कराया गया। तथा सीएचसी चांदन में 15 महिलाओं की परिवार नियोजन हेतु निबंधन किया गया। जानकारी के मुताबिक परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत बंध्याकरण ऑपरेशन कराने आई महिलाओं ने बताई की, हम सभी महिलाएं सुबह से ही नामांकन एवं रिक्स बॉन्ड भरवा कर खाली पेट इस कड़ाके की ठंड में बैठे हैं। जबकि हमारे पास छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद हैं। लेकिन सीएससी चांदन प्रभारी डॉक्टर एके सिन्हा अन्य जगह ऑपरेशन करने चले जाने से हम लोगों के साथ-साथ आशा कार्यकर्त्ताओं को भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए रात्रि 9:00 बजे के बाद बंध्याकरण ऑपरेशन चिकित्सा प्रभारी के द्वारा कराया गया। सभी स्वस्थ हैं। 

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें