ग्राम समाचार, चांदन, बांका। आनंदपुर ओपी अंतर्गत कनौदी, सलैया में बिजली विभाग के कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध बिजली ऊर्जा चोरी कर रहे। बदरू अंसारी, पिता खलीम अंसारी ग्राम कनौदी। उदीन अंसारी, पिता रामुल मियां, कनौदी। दाऊद अंसारी, पिता इम्तियाज अंसारी
(भागलपुर), कनौदी। लमुदिन अंसारी, पिता जमुना मियां, ग्राम सलैया। बालेस्वर यादव, पिता मसुदन यादव, ग्राम धावा, भैरोगंज निवासी को ऊर्जा अधिनियम के तहत 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आनंदपुर ओपी अध्यक्ष को दिया गया। जिसमें बदरुद्दीन मियां को 9193 रू। उद्दीन अंसारी को 27578। दाऊद अंसारी को ₹9199। लमुदिन अंसारी को19623रू। बालेसर यादव को16853रू बिजली ऊर्जा की राजस्व क्षति दंड स्वरूप लगाया गया है।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें