Chandan News: वैक्सीन के शुरुआती दौर में उत्साह का माहौल, स्वास्थ्य कर्मीयों ने लगवाया कोविड-19 का टीका

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। आज 16 जनवरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में उत्साह का माहौल देखा गया, ज्ञात हो कि इस कोरोना महामारी को देखते हुए आखिरकार 10 महीने बाद कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराते हुए, सबसे पहले कोरोना योद्धा कहलाने वाले स्वास्थ्यकर्मी आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनवाड़ी दीदी सफाई कर्मी, एंबुलेंस चालक को प्राथमिकता के तौर पर पहले चरण का पहला टीका दिया गया।  जिसे अब दूसरा टीका 28 दिन बाद लगाई जाएगी। 



आज के वैक्सीनेशन स्थल पुरानी अस्पताल चान्दन को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। साथ में यह आयोजन सीएचसी चांदन प्रभारी डॉ एके सिन्हा की अध्यक्षता में चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य सीडीपीओ वंदना दास ने फिता काटकर उद्घाटन किया। 



मौके पर महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी,डी०आइ ओ० योगेंद्र मंडल, केयर इंडिया के उदय कुमार, बि०इ०ई० संजय कुमार, यूनिसेफ टीम पंकज झा, डॉक्टर जय किशोर कुमार, डॉक्टर रमेश कुमार, डॉक्टर अजहर आलम, बीसीएम आफताब अंसारी तथा फुल्लीडुमर के बीएचएम परशुराम सिंह, के साथ साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और वैक्सीन देने औऱ उसके बारे में पूरी जानकारी लेने को उत्सुक दिखे। साथ ही सूची के अनुसार सभी वैक्सीन लेने वाले को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। चांदन पीएचसी में सबसे पहले वार्ड 7 की आशा दीदी ममता देवी को सभी जांच पूरी करने के बाद पहली वैक्सीन खुराक की डोज दी गयी। जिसका सभी पदाधिकारीयों औऱ कर्मचारियों सहित आम जनता ने ताली बजाकर स्वागत किया।उसके बाद सूची के अनुसार सभी को वैक्सीन दिया गया। कोविड-19 की भेक्सीन टीका दे रही महिला स्वास्थ्य कर्मी एएनएम रूबी कुमारी एवं शिवानी कुमारी के साथ-साथ चुन्नी कुमारी प्रतिमा यादव पूजा कुमारी उपस्थित थी।



चिकित्सा प्रभारी ए के सिन्हा ने बताया की पहली बार 100 लोगो को वैक्सीन दिया जा रहा है। साथ ही अब लगातार सरकारी निर्देश के आलोक में तैयार किये गए सूची के अनुसार यह कार्य चलता रहेगा।जिसे दुबारा वैक्सीन के लिए भी बुलाया जाएगा।साथ ही वैक्सीन लिए गए लोगो की नियमित जांच भी  कराई जाएगी।

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें