Bounsi News: बौंसी पुलिस ने किया पासर गिरोह का पर्दाफाश, कईयों पर प्राथमिकी दर्ज

 ग्राम समाचार, बौसी, बांका। बौंसी पुलिस के द्वारा हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर पासर गिरोह के दो संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को देर रात समकालीन अभियान के तहत थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह, प्रशिक्षु पु०अ० नि० रामजन्म कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ छापेमारी के क्रम में, गुप्त सूचना के आधार पर, दो संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, दो संदिग्ध व्यक्ति बुलेट मोटरसाइकिल से रिलैक्स होटल के आसपास घूम रहे थे। जो गाड़ी पासिंग का काम करते हैं। इस सूचना के 

आधार पर रिलैक्स होटल के समीप पुलिस पहुंची तो, दोनों संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। परंतु पुलिस बल के सहयोग से दोनों व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान हरेश यादव के पुत्र, सौरभ कुमार, कमलडीह, जिला बांका, निवासी, धनेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र, पप्पू कुमार, अंबा गांव, जिला बांका निवासी बताया। पूछताछ के क्रम में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि, यह लोग बदरू अंसारी के ग्रुप में काम करते हैं जो भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर पासर का काम करता है। साथ ही यह भी बताया कि, साथ काम करने वाले अभिषेक चौधरी, गौतम यादव राधा नगर, विक्रम मंडल, मनीष यादव लसकरी, बाराहाट थाना, दीपक यादव ढाका मोर, नसीर खाँ, पिता कलीम, बड़ी ढाका निवासी, पासिंग का काम करता है। मोबाइल पर एक दूसरे को अलग-अलग स्थानों से, जो प्रशासन पर नजर रखती है, मैसेज भेजते रहते हैं। इस काम में कुछ पदाधिकारियों के पासिंग का सिग्नल मिलने पर 

पासिंग का काम करते हैं। खनिज लदे ओवरलोड वाहनों को शिव शक्ति होटल, शिव पार्वती होटल एवं भागलपुर हँसडीहा मुख्य मार्ग पर स्थित अन्य होटलों पर भी लगवाया जाता है और रास्ता क्लियर होने पर, मैसेज प्राप्त होते ही वाहनों को आगे बढ़ाया जाता है। गिरफ्तार संदिग्ध के पास से बरामद मोबाइल एवं बुलेट मोटरसाइकिल जिसका नंबर बीआर 10 ए डी 5349 है। जप्त कर लिया गया है। साथ ही खनिज लदे ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली करने एवं पासिंग कराने के आरोप में, बदरू अंसारी लीलावरण, अभिषेक चौधरी, गौतम यादव राधा नगर, विक्रम मंडल, मनीष यादव लसकरी, मिथिलेश चौधरी शानदार होटल, पवन चौधरी रिलैक्स होटल, रजनीश चौधरी पैथिक होटल, मनीष सिंह झपनियाँ, सहित नसीर खान पर धारा 415, 386, 120-b तथा केस संख्या 11/21 के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

 कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें